Site icon Monday Morning News Network

तोपचांची में हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, एक गंभीर

धनबाद । जिले के एनएच-2 काण्डेडीह चौक में बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोमो निवासी शौमिल शर्मा अपने फुफेरे भाई के साथ एयर फोर्स की परीक्षा देने आपाचि बाईक से धनबाद जा रहा था।

काण्डे मोड़ में पीछे से आ रही ट्रक संख्या WB 19J 3359 की चपेट में उसका बाइक आ गया। जिसमें शौमिल की मौत हो गई। वहीं अमित की हालत गम्भीर बताई जा रही है। सूचना पाकर तोपचाँची पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर घायल को अस्पताल भिजवाई।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि काण्डेडीह सड़क पर जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है। बाइक के सामने अचानक जानवर आने से ब्रेक लगाया, तभी पीछे से आ रही ट्रक उसे अपने चपेट में ले लिया। दोनों बाईक सवार ट्रक में फंस गए जिसे घसीटता हुआ कुछ दूर तक लेता गया।

मृतक के परिजन ने बताया कि एक माह पहले मृतक की दादी और 20 दिन पूर्व फुआ की मौत हुई हुई थी। घायल अमित की माँ की मौत 20 दिन पहले हुई थी।

Last updated: जुलाई 12th, 2021 by Arun Kumar