6 दिसंबर के दिन भूतगारिया अम्बेडकर चौक पर बाबा साहब भीम रॉव अम्बेडकर साहब जी कि पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमबचन दास अपने तमाम साथियो के साथ उपस्थित होकर बाबा साहब के आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण किये और अपनी बात भी रक्खी ।
उन्होंने कहा कि आज हम सबको एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर एवं बाबा साहब के नक्से कदम पर चलने कि जरूरत है। समाज के सब वर्ग के लोगों के लिए बाबा साहब ने बहुत कुछ किया है और अब हम सबका दाइत्व है, कि हमसब उनके नक़्शे कदम पर चलकर समाज को नई दिशा दें।
इस मौके पर राजू भुइया, भरत पासवान, संतोष साव, योगेंद्र पासवान, राजेंद्र रजक, मोo जफरू, असलम मियाँ व कई सामाजिक लोग उपस्थित थे।
Last updated: दिसम्बर 6th, 2020 by