Site icon Monday Morning News Network

कलियासोल के सितलपुर गोप टोला में दिनेश गोप नामक व्यक्ति का गमछे के सहारे फंदे से झूलता मिला शव

निरसा(धनबाद)। कलियासोल के सितलपुर गोप टोला में रविवार की रात 30 वर्षीय दिनेश गोप नामक व्यक्ति ने गमछे के सहारे झूलता मिला शव। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ा अंबोना निवासी मानिक गोप के पुत्र दिनेश गोप की शादी 8 वर्ष पहले कालूबथान शीतलपुर गाँव निवासी बादल गोप के पुत्री जवा गोप से हुई थी। मृतक दिनेश गोप बीते दिन अपने ससुराल सीतलपुर आया। रविवार की रात पत्नी जवा से कुछ बातों को लेकर अनबन हो गयी। जिसके बाद रविवार की रात दिनेश गोप खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया, उसके बाद सोमवार की सुबह लोगों ने उसके कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद ससुराल वाले कमरे के छत के खपरैल हटा कर देखा कि दिनेश का शव बॉस में गमछे के सहारे लटक रहा है। हो हल्ला की आवाज़ सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई।

मृतक दिनेश के परिजनों को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही कालूबथान पुलिस अपने दलबल के साथ मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में ले लिया। सूचना मिलते ही मृतक दिनेश के परिजन पहुँचे और ससुराल वालों पर मारपीट और हत्या का आरोप लगाने लगा उनका कहना है कि ससुराल के लोगों ने मेरे बेटे को पीट-पीटकर हत्या कर दिया। मृतक दिनेश गोप का दो पुत्र है। घटना के बाद मृतक की पत्नी जवा गोप और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हालांकि इस मामले में कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि किसी के द्वारा अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दिया गया है । शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है और कालुबथान पुलिस आगे की अनुसन्धान में जुट गई।

Last updated: अक्टूबर 25th, 2021 by Arun Kumar