धनबाद/कतरास। मुकेश सिंह का शव केसरपुर रॉड स्थित पुल में मृत अवस्था में मिला । परिजनों ने लगाया हत्या कर लाश फेंक देने का आरोप। उन्होंने कहा वे ड्यूटी कर लौट रहे।
सूचना पाकर के रामकनाली कतरास तेतुलमारी पुलिस मौके पर पहुँची कर छानबीन की। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन मुआवजे तथा हत्यारों को पकड़ने और मामले को उजागर करने की मांग कर रहे हैं।
Last updated: फ़रवरी 4th, 2021 by