Site icon Monday Morning News Network

दनुआ घाटी में बीते दिन हुई हादसे में ट्रक में दबे दो लोगो का निकला शव

दानुआ घाटी जो अब मौत की घाटी से जानी जाती है जहा सायद ही कोई ऐसा दिन हो जो की हादसा न होता हो। सोमवार अहले सुबह दनुआ घाटी में हुए सड़क दुर्घटना के 34 घण्टे के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में दबे दो लोगों का शव को बरामद किया। निकाले गए दोनों के शव क्षत विक्षत अवस्था मे मिला। बतादें की घटना सोमवार के सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास घटा था। कोयला लदा एक ट्रक ब्रेक डाउन के कारण खड़ा था। इसी बीच टेलर संख्या आर जे 01 जीसी 6874 तेज गति से आकर पीछे से टक्कर मार के जीटी रोड पर ही पलट गया था।जिससे टेलर पर लदा सरिया और टेलर से जीटी रोड का एक लेन पूरी तरह से बन्द हो गया था। उसी समय तेज गति से सरिया लदा ट्रक संख्या यूपी 75 एटी 4333 के चालक सड़क बन्द देख बचने के चक्कर मे किनारे की तरफ मुड़ा और 30 फिट गहरे खाई में जा गिरा। जिससे ट्रक केबिन पूरी तरह से धंस गया था। और ट्रक के केबिन में बैठे दो लोगों के दबने की आशंका ब्यक्त की जा रही थी। खाई में गिरे होने के वजह से पुलिस प्रशासन को भी ट्रक व सरिया को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करना पड़ा। थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर के नेतृत्व में 34 घण्टे के कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में दबे दो लोगो का शव को निकाला जा सका। मृतकों की पहचान शिव कुमार पिताजी का नाम गोरेलाल और ऋषि यादव पिताजी का नाम राजेश कुमार गांव नगला हुलास , थाना भरथना जिला इटावा उत्तरप्रदेश के रुप में हुई। वहीं थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर ने बताया कि मृतकों के परिजन भी थाने में पहुंच चुके हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Last updated: अप्रैल 11th, 2023 by Aksar Ansari