Site icon Monday Morning News Network

डकैतों ने महिला पर बंदूक तान कर कहा, जेवर दो नहीं तो गोली मार देंगे

लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी बस्ती कलाली के पास में एक शिक्षक के घर डाका पड़ा। घटना शुक्रवार की रात डेढ़ बजे है। डकैतों ने नकदी व सोना समेत करीब ढाई लाख रुपये की संपत्ति पा हाथ साफ कर गया। डकैती से पूरा क्षेत्र सहम गया है। लोग पुलिस की सक्रियता पर स्वाल उठा रही है। डकैतों की संख्या आधा दर्जन से अधिक थी। सभी हथियार से लैस थे। सभी की उम्र 20 से 22 के करीब की होगी, मुँह ढके हुए सभी साथनिय भाषाओं का इस्तेमाल कर रहा था। दीवार फांदकर आँगन में घुसा। सबसे पहले शिक्षक सूरजमल सिंह को कब्जे में लेकर उनका हाथ पाँव बांध दिया गया। फिर दूसरे कमरे में सो रही  पत्नी प्रमिला सिंह का दरवाजा को तोड़ दिया।

बन्दूक की नोक पर पत्नी को कब्जे लेकर सोने व चांदी के जेवरात ले भगा। डकैत करीब एक घण्टे तक पूरे घर को खँगालता रहा। कुछ नए कपड़े भी ले गया। कुछ घर के सामान भी तोड़कर नष्ट कर दिया गया।जेवरात में मंगल सूत्र,सोने का चेन, दो अंगूठी, एक जितिया,एक मांग टिका,नाक का बेसर सात पीस, दो चांदी का पायल एवं दो मोबाइल फोन सहित पत्नी से 10 हजार एवं टीचर से 22 हजार नक़द शामिल है। डकैती के दौरान एक डकैत पत्नी से कहा कि कल जो कान की बाली पहनी हुई थी वो कहाँ है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि डकैत बाहर के नहीं हो सकता। जाते-जाते जान मरने की धमकी देते हुए कहा कि पुलिस के पास गया तो गोली मार देंगे।

शिक्षक  की पत्नी ने कहा कि सवा एक बजे बाथरूम के लिए उठी थी। तब तक सबकुछ ठीक था। जैसे ही जाकर दोबारा सोई अचानक से दरवाजे टुटने की आवाज हुए।वह काफी डर गई। तब तक डकैत हथियार लिए भीतर घुस चुका था। और फिर आराम से घटना को अंजाम देता रहा।डकैतों के जाने के बाद पत्नी ने टीचर को बंधे हाथ पाँव को खोला,तो वह साइकिल लेकर थाना पहुँचा। और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सुबह में केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर हरिशंकर सिंह घटना स्थल पहुँचकर पूछताछ किये। लोयाबाद थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह ने कहा कि डकैतों के विरुद्ध कांड संख्या 49 /2020 दर्ज करते हुए 394 के तहत कार्यवाही की गई है।अंकित कर लिया गया है। अपराधी को जल्द गिरफ्तार करेंगे।

डकैती हुई है, छापेमारी की जा रही है, जल्द ही अपराधी पकड़े जाएँगे – हरिशंकर सिंह,इंस्पेक्टर केंदुआडीह सर्किल

घटना के बाद विद्यार्थियों  की  भीड़ जमा हो गयी

टीचर के यहाँ घटना की खबर पाकर विद्यार्थियों  की भीड़ जमा हो गई।सभी ने पुलिस से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञात हो कि टीचर सूरजमल सिंह करीब 36 वर्षों से प्राइवेट स्कूल चलाते हैं। बीसीसीएल के अनुमोदन पर चलने वाले स्कूल में यहाँ करीब हजारों बच्चों ने शिक्षा ग्रहण कर क्षेत्र का नाम रौशन कर अलग अलग जगहों पर अपनी सेवाएं दे रहे है। टीचर के यहाँ घटना से सभी शिष्य आक्रोश और नाराज थे।

इलाज के लिए रखे थे रकम

शिक्षक की पत्नी प्रमिला सिंह ने बताया कि सर से छुपाकर करीब 10 हजार रखे थे और सर अपने इलाज के लिए 22 हजार जमा किये थे। कोलकाता इलाज कराने जाना था लेकिन सभी रकम डकैत ले गया।

आपस में एक दूसरे पर संदेह भी कर रहे थे लुटेरे

शिक्षक की पत्नी ने बताया कि सभी डकैत एक जगह भीतर में जमा हो जा रहा था, डकैत साथ जरूर आया था पर आपस में भरोसा एक दूसरे पर नहीं था कि कहीं कोई साथी अकेले जेवर भाग न जाये । जब अपराधी जाने लगा तो पत्नी ने पाँव की पायल भी ले जाने को कहा, और तंज किया कि ये भी ले जाओ अपनी माँ बहन को पहना देना। लेकिन डकैत वो पायल छोड़ गया।

 

Last updated: जुलाई 11th, 2020 by Pappu Ahmad