Site icon Monday Morning News Network

सायकल सवार को बालू लदे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, नियमों को ताक पर रख कर की जाती है बालू की ढुलाई

रानीगंज। बल्लभपुरके साहेबगंज क्षेत्र में साइकिल पर सवार छात्रा एक बालू के ट्रैक्टर के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल रानीगंज के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराई गई है। इस घटनाक्रम को देखकर स्थानीय लोग उत्तेजित हो गए। आक्रोशित प्रदर्शन पर उतर पड़े और रास्ता जाम कर जायल को मुआवजा देने की मांग करने लगे। घटना की सूचना पाकर बलरामपुर भारी पुलिस एवं रानीगंज थाना घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों को समझावां बुझा कर रास्ता जाम सैनी याद दिलाएं वहीं दूसरी ओर मुआवजा मिलने का आश्वासन दी गई और प्रशासन के तरफ से ही वहीं प्रशासन ने भी घायल को मुआवजा देने एवं सहयोग करने का आश्वासन के बाद रास्ता जाम हटाई गई।

सूत्रों के मुताबिक राजनीति विज्ञान के ऑनर्स द्वितीय वर्ष की छात्राबल्लभपुरपालपाड़ाकी 20 वर्षीयापारोमिताबाउरीआज सुबह साइकिल से रानीगंज गर्ल्स कालेज जा रही थी।इस हादसे में छात्र का दाहिना पैर गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि दामोदर नदी से प्रत्येक दिन सैकड़ों की तादाद में ट्रैक्टर पर बालू की धुलाई की जाती है। लेकिन नियम का उल्लंघन करना ट्रैक्टर चालकों का आम बात है इतना ही नहीं कम उम्र के लड़के भी ट्रैक्टर को चलाते हैं जिनके पास कोई लाइसेंस भी नहीं हुआ करता है ना ट्रैफिक विभाग की ओर से इसके खिलाफ कार्यवाही की जाती है। ट्रैक्टर मैं आमतौर पर देखा जाता है नंबर प्लेट भी इसमें नहीं होता है। इन ट्रैकरों के कारण रानीगंज के प्रमुख मार्ग एनएसबी रोड मेदनीपुर रोड पर आमतौर पर जाम की समस्या देखी जाती है।

Last updated: मार्च 11th, 2022 by Raniganj correspondent