Site icon Monday Morning News Network

दोषियों को फाँसी की सजा हो : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो

धनबाद/कतरास। कतरास की बेटी कोमल के साथ हुए घटना से हृदय काफी दुःखी है,विगत दिनों कतरास की बेटी के साथ हुए घटना से हृदय को झकझोर दिया है। समाज में इस तरह की घटनाओं की कोई जगह नहीं है। बहन कोमल की अंतिम वीडियो से साफ जाहिर होता है कि उसके साथ मानसिक और शारीरिक रूप से पर प्रताड़न किया जा रहा था। जिसके कारण उसने इस संसार को अलविदा कह दिया। इस घटना की जितना भी निंदा की जाय कम है।

बाघमारा के लोकप्रिय विधायक ढुल्लू महतो जी ने पीड़ित परिजनों से आवास में भेंट की ओर कहा कि मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूँ कि इस हृदय विदारक घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, मौके पर ही वरीय पुलिस पदाधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कही, ताकि भविष्य में दोबारा किसी बेटी के साथ इस तरह की घटना ना घटे।

समाज में इस तरह की घटनाओं की कोई जगह नहीं है। बेटी कोमल की अंतिम वीडियो से साफ जाहिर होता है कि उसके साथ मानसिक और शारीरिक रूप से पर प्रताड़न किया जा रहा था। जिसके कारण उसने इस संसार को अलविदा कह दिया। इस घटना की जितना भी निंदा की जाय कम है। मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूँ कि इस हृदय विदारक घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में दोबारा किसी बेटी के साथ इस तरह की घटना ना घटे।


संवादाता तरुण कुमार शाव

Last updated: मई 22nd, 2021 by News Desk Dhanbad