Site icon Monday Morning News Network

बकरी चोरी में पकड़ाया अपराधियों ने खोला डकैती का राज़

कल्याणेश्वरी । पुरानी कहावत है खोदा पहाड़ निकला चूहा, किन्तु एक घटना ने इस कहावत को उल्टा कर दिया है, यानि खोदा चूहा का बिल निकला गया हाथी, घटना एक बकरी चोर की सीसीटीवी में चोरी करते तस्वीर कैद होने के बाद पुलिसिया कार्यवाही में गिरफ्तार अपराधी शातिर डकैत बनकर उभर जाता है । पुलिस की रेड में बकरा, बकरी के साथ पुलिस ने देन्दुआ स्थित छबड़ा स्टील फैक्ट्री डकैती कांड में लूटी गई बाईक समेत कुछ तांबा पीतल भी बरामद किया है ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार लेफ्ट बैंक कॉलोनी क्षेत्र से 29 जनवरी को दो बकरी चोरों ने चाँद खान के घर के समीप से उनका बकरा चुरा लिया था, वारदात की पूरी वीडियों पास के ही घर में लगी सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो जाने के बाद भुक्तभोगी ने साक्ष्य के साथ कल्याणेश्वरी पुलिस से मामले की लिखित शिकायत किया, साथ ही स्वयं चाँद खान ने चारों और बकरा और बकरा चोरों की तलाश शुरू कर दी, निरंतर क्षेत्र में हो रही बकरी चोरी से परेशान पुलिस ने भी मामले की जाँच शुरू कर दिया । पेशे से ऑटो चालक चाँद खान ने बताया बीते सोमवार को डिबूडीह चेक पोस्ट स्थित बकरी चोरी करने की घात लगाए चोरों पर उनकी नज़र पड़ गई, उन्होंने तत्काल मामले की सूचना कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास को देकर दोनों चोरों को अकेले ही दबोच लिया ।

इधर घटना स्थल पर पहुँचकर पुलिस ने दोनों आरोपी बराकर बेगुनिया निवासी प्रसून दास एवं विशाल बाउरी को हिरासत में ले लिया । पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को आसनसोल न्यायालय में प्रस्तुत कर एक सप्ताह का रिमांड किया, न्यायालय ने चार दिन की रिमांड मंजूर करते हुए आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया, रिमांड अवधी की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कई सनसनीखेज खुलासा किया, जिसमें विगत दिनों छबड़ा स्टील प्लांट डकैती कांड, बाईक चोरी, बकरी चोरी जैसी अन्य घ्त्नावों में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दबिश देकर बकरा, बकरी, चोरी की मोटर साईकिल समेत तम्बा और पीतल भी बरामद किया है ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधी ड्रग्स एडिक्ट है, जिसे हार हाल में नशा चाहिये होता है, मंहगा नशा की लत होने के कारण अपराधियों को प्रति दिन कम से कम 600 रुपये की आवश्यकता होती है । जिसकी सनक में ये लोग आए दिन किसी न किसी प्रकार की घटना को अंजाम देते है । मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपियों की निशानदेही पर सरगना से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है, पुलिस क्षेत्र में ड्रग्स जैसे नशे की उपलब्धि तथा खरीद बिक्री की जाँच प्रारंभ कर दी है । इ९धर बुधवार को कल्याणेश्वरी पुलिस ने बरामद बकरा और बकरी को उनके असली मालिक को सुपुर्द कर दिया।

Last updated: फ़रवरी 3rd, 2021 by Guljar Khan