Site icon Monday Morning News Network

कार का शीशा तोड़ ढाई लाख लेकर भागा अपराधी, सीसीटीवी में हुआ कैद, झामुमो नेता की कार से दिया वारदात को अंजाम

धनबाद । गुरुवार की सुबह 11 बजे हाउसिंग कॉलोनी के वासुदेव मेडिकल के पास खड़ी कार का शीशा तोड़ ढाई लाख रुपए अपराधी लेकर भाग निकला। अपराधी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है, कार कुसुम विहार निवासी प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक कुमार(झामुमो नेता) की है। (पीएम)अभिषेक ने पुलिस को बताया कि वे सिटी सेंटर स्थित एक्सिस बैंक गए थे।

एक्सिस बैंक से चेक से पाँच लाख रुपये की निकासी की, निकासी करने के बाद ढाई लाख एक काले रंग की बैग में रखा। बाकी रकम अपने पास रखे हुए थे। फिर कार से हाउसिंग कॉलोनी वासुदेव मेडिकल पहुँचे। वह कार खड़ी कर कुछ देर के लिए एक व्यक्ति से मिलने गये। लौट के आया, तो देखा कि कार के पीछे साइड का दरवाजा की खिड़की का शीशा टूटा हुआ है और उनका बैग गायब है।
Last updated: अगस्त 5th, 2021 by Arun Kumar