Site icon Monday Morning News Network

बैंक में पैसा जमा करने गए युवक से 1.52 लाख लेकर अपराधी फरार

धनबाद । जिले में चोरी, छिनतई, लूट थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब अपराधी थाने के आसपास भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसी ही एक घटना शनिवार की दोपहर को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एचडीएफसी बैंक में घटी।

बैंक मोड़ थाना से चंद कदम की दूरी पर भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक मैं एक युवक को बरगला कर अपराधियों ने एक लाख बावन हजार रुपये (1.52 लाख) लेकर चंपत हो गए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

यह है मामला : शहर के हृदयस्थली बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एचडीएफसी बैंक में पैसा जमा करने आए एक युवक को अपराधियों ने ठगी का शिकार बनाया। बताया जाता है कि बैंक मोड़ के कर्बला रोड स्थित मेहता इंटरप्राइजेज मोबाइल दुकान का कर्मी अपने दुकान से एक लाख 52 हजार रुपये लेकर एचडीएफसी बैंक में शनिवार की दोपहर जमा करने आया था। जहाँ उससे दो अनजान व्यक्ति जुड़ गए।

दोनों व्यक्तियों ने मेहता इंटरप्राइजेज के कर्मी को पैसा जमा करने की बात कह कर फॉर्म भर देने को कहा। जिसके बाद कर्मी ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसी बीच दोनों व्यक्ति ने युवक को लालच देते हुए अपने 6 लाख रुपये उसे रखने को कहा। लालच में फंसकर कर्मी ने उन दोनों व्यक्ति के रुपये अपने बैग में रख लिए।

इसके बाद दोनों व्यक्ति में एक को गाँव जाने की बात कह कर दूसरा उसे छोड़ने के लिए जाने लगा। जिसके लिए उसने कर्मी से कुछ पैसे लिए। कर्मी को भरोसा था कि उसके पास उन दोनों के 6 लाख हैं। लेकिन बड़े ही शातिराना तरीके से दोनों व्यक्ति कर्मी के पैसे लेकर फरार हो गए। जिसके बाद लालच करने का अंजाम पता चला।इसी बीच युवक के पास से 1 लाख 52 हजार रुपए लेकर दोनों व्यक्ति चंपत हो गए। कर्मी जब पैसा जमा करने के लिए काउंटर पर पहुँचा तो अपने पास पैसे को नदारद देख उसके होश उड़ गए।

घटना समझने के बाद मामले की सूचना बैंक मोड़ पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर कर्मी से पूछताछ में जूट गयी है। अपराधियों के धरपकड़ के प्रयास में पुलिस पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय कर दिया गया है।

Last updated: सितम्बर 18th, 2021 by Arun Kumar