Site icon Monday Morning News Network

अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर की टीम ने पटवाबाद सत्ता सिंधु क्लस्टर मैं कुल 235 व्यक्तियों का कोरोना सैंपल लिया गया

मधुपुर 11 सितंबर। शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद के निर्देशानुसार डॉ० इकबाल खान के नेतृत्व में अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर पटवाबाद कलस्टर सरपत्ता सिंघो आदि स्थलों पर लैब टेक्नीशियन प्रमोद पंडित, मनजीत कुमार, विनय कुमार, महबूब आलम, एमपीडब्ल्यू अजय, कुमार दास, विनोद कुमार दास द्वारा कुल 235 व्यक्तियों का कोरोनावायरस जाँच हेतु सैंपल लिया गया।

इसमें से 161 व्यक्तियों का rt-pcr जबकि 74 व्यक्तियों का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें से छः व्यक्तियों का परिणाम पॉजिटिव प्राप्त हुआ शेष व्यक्तियों का परिणाम नेगेटिव प्राप्त हुआ ।

मौके पर उपस्थित सभी टीम के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को कोविड-19 गाइडलाइन संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया, सभी को फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करने का सलाह दिया गया। अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर नहीं जाने का सलाह दिया अभी घर से बाहर जाते हैं तो फेस मास्क को अवश्य रूप से उपयोग करने का सलाह दिया। हाथ को स्वच्छ रखने हेतु हैंड सेनीटाइजर या साबुन उपयोग करने का सलाह दिया।

डॉ० इकबाल खान ने बताया कि क्योंकि अभी तक कोरोनावायरस के बचाव हेतु इतनी का नहीं बनाया जा सका है न ही स्थाई उपचार हेतु दवाई बन पाई है , इसलिए मधुपुर वासियों से आग्रह है कि कोविड-19 गाइडलाइंस का अवश्य रूप से पालन करें सत्तर्क रहें सुरक्षित रहें। वायरस को मात देने में अपना अहम भूमिका निभाई कार्यक्रम में प्रियंका कुमारी, ब्यूटी कुमारी , रश्मि कुमारी, नंदकिशोर चौधरी, सिकंदर साहि निर्मला देवी कंचन मिश्रा, रजनीकांत मिश्रा, कुसुम देवी, सुनीता कुमारी, शोएब आलम, अभिनव जयंत, विनोद मुर्मू, देव आनंद कुमार सुशील टूडू, अजय रजवार, बबलू यादव प्रसाद फाल्गुनी यादव, राजेंद्र प्रसाद आदि ने कार्य किया।

Last updated: सितम्बर 11th, 2020 by Ram Jha