Site icon Monday Morning News Network

रसोइए ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या; मंदिर परिसर में दहशत

​बाराबनी: बाराबनी थाना क्षेत्र के ईटापाड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत बालियापुर चक्रवर्ती पाड़ा में सोमवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना से हड़कंप मच गया।

लगभग 250 साल पुरानी काली पूजा के लिए भोजन तैयार कर रहे 15 रसोइयों में से एक ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी।
​प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक रसोइए की पहचान जामताड़ा जिले के निवासी पिंटू दास के रूप में हुई है।

घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे उस समय हुई जब पिंटू दास स्नान के लिए कुएं पर गए थे। उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति के सामने ही उन्होंने अचानक कुएं में छलांग लगा दी। साथ मौजूद व्यक्ति के तमाम प्रयासों के बावजूद वह पिंटू दास को बचा नहीं सके।

घटना की सूचना मिलते ही बाराबनी थाने की पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। इसके बाद, आसनसोल दमकल विभाग को बुलाया गया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है।
​स्थानीय उप-प्रधान गौतम मांझी और रसोइयों की टीम के अन्य सदस्यों से भी इस संबंध में बात की गई है, लेकिन पिंटू दास की आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

इतने पुराने और प्रतिष्ठित धार्मिक आयोजन के दौरान इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से ईटापाड़ा काली मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में गहरे शोक के साथ-साथ दहशत का माहौल व्याप्त है। सभी लोग इस घटना से स्तब्ध हैं।

Last updated: अक्टूबर 27th, 2025 by Guljar Khan