रानीगंज। मानसून के पहले बारिश ने सरकार द्वारा निर्मित रास्ता घाट का पोल खोल कर रख दिया है। 3 दिनों के लगातार बारिश ने जनजीवन का हाल बेहाल अवश्य किया लेकिन बेहाल तो रास्ता का हो गया।
रानीगंज के प्रवेश मार्ग पंजाबी मोड़ एवं शहर में प्रवेश करने वाली सर्विस अर्थात लिंक रोड की दयनीय हालत इस कदर हो गई है कि पैदल चलना भी मुश्किल है । छोटी-बड़ी वाहन चालक तो मानो जान जोखिम में डालकर इस रास्ते पर चल रहे हैं। रानीगंज का लाइफ लाइन एन एस बी रोड के प्रमुख मुहाना भगत सिंह मोड़ की स्थिति यह है कि जल निकासी ना होने की वजह से रास्ते में जहाँ-तहाँ पानी जमा हो रखी है। इतना ही नहीं स्थिति यह बनी है कि जल्द साफ-सफाई न कराई गई तो महामारी फैल सकती है।
पंजाबी मोड़ के बबलू चायवाला ने बताया कि कई दिनों के बाद किसी तरह से दुकान तो खोले हैं लेकिन यहाँ लोग खड़ा भी नहीं हो पा रहे हैं। अनिल जैन ने बताया कि आज कई दिनों के बाद राहत मिली है लेकिन पहले तो कोरोना ने मारा फिर बारिश ने और अब समय में अपना करिश्मा शुरू किया है, स्थिति यह है यहाँ की कि कोई वाहन इधर आना ही नहीं चाह रहे हैं।