Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर धमनी होते हुए गिरिडीह जाने वाले मुख्य सड़क की हालत जर्जर, जलजमाव होने से पैदल चलने वाले एवं वाहन चालकों को हो रही है बड़ी परेशानी

मधुपुर अनुमंडल के बुढै़ई थाना अंतर्गत मधुपुर धमनी होते हुए गिरिडीह जाने वाली मुख्य सड़क के समीप ग्रामीण बैंक के रोड की स्थिति पूरी जर्जर हो गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव हो गई है। सड़क पर पानी भर गया है। जिसके कारण घरों से निकलते ही लोग गंदे पानी से होकर गुजरने पर मजबूर है। जलभराव की कारण सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। राहगीरों को इन गड्ढों का अंदाजा तक नहीं मिल पाता और आये दिन यहाँ दुर्घटना होते रहते हैं। यह सड़क धनबाद, गिरिडीह, देवघर मधुपुर से जोड़ती है। जिसे कई गाड़ियाँ का आना-जाना लगा रहता है।

रोजाना कई लोग गिर कर चोटिल होते हैं। फिलहाल अस्थायी व्यवस्था कराकर पानी निकलवाया जाए।वहीं स्थानीय मुखिया शबा परवीन ने कही कि इसकी सूचना पीडब्ल्यूडी को करा दी गई है और कहा गया कि पीसीसी नाली का अविलंब निर्माण किया जाए ताकि पानी का निकासी हो सके वहीं उन्होंने कहा कि 11000 हजार वोल्ट के तार इसी रास्ते से पार हुआ है। कभी भी इस तरह बड़ी घटना घट सकती है। कई बार गाड़ी भी फंस जाती है ग्रामीणों ने कहा कि जगह-जगह जलजमाव जैसा नजराना दिखने को मिल रहा है। गली-मोहल्लों से लेकर सड़कों पर जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

बारिश के कारण मुख्य सड़कमें जलजमाव होने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। एक तो कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लोग परेशान हैं। दूसरा बरसात ने परेशानी दोगुनी कर दी है। जलजमाव होने से आने-जाने वाले राहगीरों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

इस दौरान चार पहिया वाहन,दो पहिया वाहन समेत पैदल चलने वाले लोगों को रोजाना बहुत परेशानि होती है। मौके पर फिरोज खान, मिथिलेश राय, गुही महतो, बद्री पंडित, मोनू पंडित, मुजाहिद खान कौशल खान सद्दाम खान, समेत दर्जनों ग्रामीण ने पीडब्ल्यूडी को अविलंब जर्जर रोड को बनाने और पीसीसी नाली का निर्माण अविलंब करें।

Last updated: अगस्त 22nd, 2020 by Ram Jha