Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज स्टेशन परिसर की स्थिति बदतर होती दिख रही, ट्रेन बंद होने से डेली पैसेंजरी करने वालों की रोजी रोटी पर आफत

रानीगंज। भारत के ऐतिहासिक एवं मॉडल रेलवे स्टेशन रानीगंज स्टेशन परिसर की स्थिति बदतर होती दिख रही है। स्टेशन के बाहर रास्ता घाट की स्थिति बदतर बनी है जलजमाव आम बात है। कोरोना महामारी के समय से ही यह स्टेशन यात्रियों से कभी भरा पड़ा होता था आज स्थिति यह है कि रिजर्वेशन काउंटर में इक्का-दुक्का यात्री के अलावा कुत्तों का झुंड देखने को मिलती है। मानो इन कुत्तों के लिए पर्याय बन गई है। एक समय था जब इसी रिजर्वेशन काउंटर में सूर्य उगने से पहले ही यात्रियों की लंबी कतार देखी जाती थी । आज वह स्थिति नहीं है। शहर के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता एवं फाइनेंस उपदेश था कृष्ण गढ़वाल ने बताया कि स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर इन कुत्तों की वजह से भाई भी लगता है जिस रूप से आराम फरमाता है यह कुत्ता उस पर में क्या अपना विचार रख।

पर्शल विभाग के एक कर्मी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पार्सल कार्यालय मात्र कार्यालय रह गया है। अनेकों ट्रेन नहीं चल रही है । इसके कई कारण है लोकल ट्रेन नहीं चलने की वजह से दैनिक यात्रियों में कमी आई है । जब तक सामान्य नहीं होता ऐसी स्थिति बनी रहेगी।

दैनिक यात्री प्रसून बनर्जी ने बताया के स्थिति बहुत नाजुक है हजारों की तादाद में दैनिक यात्री का रोजी-रोटी बंद हो चुकी है अनेकों होकर एक एक रोटी के लिए मोहताज हो रहे हैं, स्टेशन पर चाय के स्टॉल चलाने वाले ठक्कर की के मालिक राजू कहते हैं इसी दुकान से पूरा परिवार चलता है, अब थोड़ा जिंदगी लौट रही है लेकिन स्थिति अच्छी नहीं है, टिकट काउंटर के पास बुक स्टॉल चैनल ने वाले पंडित जी करते हैं यात्री है, तो हम लोग हैं टिकट काउंटर खाली रहता है, जब विशेष ट्रेन आते हैं तो यात्री आते हैं हम लोगों की स्थिति यह है कि पहले अखबार बेचकर जिंदगी चलती थी अब इसी स्टॉल पर पर साधन से लेकर दैनिक जरूरतों की सामग्री भी बेचनी शुरू कर दी है। हालांकि स्टेशन मास्टर मनोज कुमार सिंह ने कहा कि रानीगंज रेलवे स्टेशन शहीद आसपास के जितने भी स्टेशन हैं। सभी स्टेशनों का सुंदरीकरण से लेकर यात्री सुविधाओं से लेकर प्रत्येक क्षेत्र में बहुमुखी विकास कार्य की गई है इसमें कोई दो मत नहीं है कि कोरोना महामारी ने जीवन शैली को बदली है और इसका असर सभी क्षेत्र में है।

Last updated: सितम्बर 11th, 2021 by Raniganj correspondent