Site icon Monday Morning News Network

बासदेवपुर कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग बंद पड़े होने से कंपनी का लाखों का नुकशान हो रहा

बासदेवपुर कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग पेटिदार संजय उद्योग का काम चार दिनों से ठप है। विस्थापन व नियोजन की मांग को लेकर करकेन्द खटाल के ग्रामीणों ने कम्पनी का चक्का जाम किया हुआ है। कम्पनी का लाखों का नुकसान हो रहा है।

कोलियरी प्रबन्धन की माने तो परियोजना स्थल में धारा 144 लागू है।बावजूद कुछ लोग काम को बन्द कर रखा है। स्थानीय पुलिस धारा 144 से अंजान है।

 


पुलिस का कहना है कि लागू हुई धारा 45 दिन के बाद स्वतः समाप्त हो जाती है। पुलिस आंदोनकरियो और प्रबन्धन के बीच समझौता कराने में लगें हुए हैं इधर प्रबन्धन का कहना है कि नियोजन की आड़ में भोले भाले लोगों को आगे कर कुछ नेता रंगदारी वसूलना चाह रहे हैं। इन तमाम हालतों के देखते हुए ऐसा लग रहा है कि बीसीसीएल व कम्पनी आंदोनकरियो के आगे बेबस है।

रविवार को बासुदेवपुर कोलियरी प्रबंधन और गवाला पट्टी के ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई। विस्थापन पर सहमति तो बन गयी। सभी ब्रीक्स के साथ 25 हजार रुपये नकद उपलब्ध कराया जायेगा।जहाँ नन कोल्बयरिंग क्षेत्र होगी वहाँ शिफ्ट करने पर सहमति बनी।पर नियोजन मामले में सहमति नहीं बन पाने के कारण बिना नतीजा वार्ता समाप्त हो गया।

नियोजन की मांग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा दो जनवरी से ही आउटसोर्सिंग कंपनी का कार्य ठप है। रविवार को कंपनी के द्वारा पुनः जब काम चालू किया गया तो उक्त ग्रामीणों ने कंपनी के कार्य को ठप कर दिया गया। सुंदर यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों और कोलियरी प्रबंधन के बीच वार्ता हुई। वार्ता में पुर्नवास और नियोजन की मांग को लेकर काफी देर तक जिच चला। पुर्नवास पर सहमति तो बन गयी लेकिन नियोजन पर सहमति नहीं बन पाई।

वार्ता में कोलियरी पीओ ए के सिंह एम एल राम प्रबंधक अभियंता बी के श्रीवास्तव संजय उद्योग ए के शर्मा पदाधिकारी आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधक रवि चालाना बी के सिन्हा तथा ग्रामीण में सुंदर यादव विनोद यादव सुदामा यादव गौरी शंकर प्रसाद राकेश कुमार सिन्हा अनिल यादव महेश यादव अजय यादव संजय यादव विनोद कुमार यादव आदि मौजूद थे।

144 धारा 45 दिन के बाद स्वतः समाप्त हो जाती है। वैसे दोनों के बीच समझौता कराने की कोशिष की जा रही है।
वीर कुमार इंस्पेक्टर केंदुआ थाना

धारा 144 लागू है इसके बाद में काम बन्द करा दिया गया।पुलिस इस धारा का पालन नहीं करा स्की।पुलिस की मौजूदगी में गोवाला पट्टी के लोग आए और काम को बन्द करा दिया।यह सीधे तौर पर कानून का मजाक है।कुछ नेता भोले भाले लोगों को आगे कर रंगदारी वसूलने की फिराक में है। एके सिंह परियोजना पदाधिकारी बासदेवपुर कोलियरी

Last updated: जनवरी 5th, 2020 by Pappu Ahmad