Site icon Monday Morning News Network

प्रशस्ति पत्र समाज में पहचान व कार्य करने की प्रेरणा देता है -डॉ. रणजीत कुमार सिंह

मदर टेरेसा इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा कोविड-19 यानि कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने एवं सहयोग व सहायता के लिए सोमवार को साहिबगंज महाविद्यालय के डॉ. प्रो. रणजीत कुमार सिंह का चयन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मदर टेरेसा इंटरनेशनल फंडेशन के राज्य आई टी अध्यक्ष राजा बाबू एवं जिला सचिव मोo अज़हर माजिद ने डॉ. सिंह को सम्मानित किया।

इस अवसर पर राज्य आईंटी अध्यक्ष राजा बाबू ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में डॉ. रणजीत कुमार सिंह के द्वारा लॉकडाउन के समय शुरू से लेकर अभी तक निरंतर प्रयास एवं पहल से समाज, युवा पीढी के छात्रों, बुजुर्गों, प्रवासी मजदूरों को हरसंभव सहयोग एवं मदद की गई, साथ ही जरूरतमंद लोगों के लिए न केवल रक्तदान शिविर लगाया गया, बल्कि खुद भी इन्होंने कई बार रक्तदान भी किया।

इतना ही नहीं, दादा-दादी ,नाना -नानी सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से जिला प्रशासन व सरकार के निर्देश व सहयोग से सेवा , मदद व जागरूकता अभियान भी चलाया । मौके पर सिंह ने फाउंडेशन के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशस्ति पत्र समाज में पहचान व कार्य करने की प्रेरणा देता है।

Last updated: नवम्बर 23rd, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj