Site icon Monday Morning News Network

हरिहरपुर पुलिस दलालों को संरक्षण दे रही है -“द चैंबर ऑफ कॉमर्स -गोमो”

धनबाद -गोमो, द चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के नेतृत्व में व्यवसायियों ने हरिहरपुर थाने का बहिष्कार करते हुए कहा कि चैंबर अब हरिहरपुर पुलिस का कोई सहयोग नहीं करेंगे।

“द चैंबर ऑफ कॉमर्स -गोमो” के चार पदाधिकारियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

हरिहरपुर पुलिस के द्वारा चैंबर के चार पदाधिकारियों पर एकपक्षीय कार्यवाही कर केस करने के बाद गोमो के व्यवसायी एकजुट होकर विरोध जताया है। सबों ने हरिहरपुर थाना प्रभारी के कार्यवाही का विरोध किया।

हरिहरपुर पुलिस दलालों को संरक्षण दे रही है -“द चैंबर ऑफ कॉमर्स -गोमो”

द चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो की ओर से आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान अफाख अनवर खान ने कहा कि हरिहरपुर पुलिस इन दिनों दलालों को संरक्षण दे रही है। चैंबर के पदाधिकारी कोई अपराधी नहीं है, न ही किसी अपराध को संरक्षण देते हैं। किसी मामले की जाँच के बिना ही केस करना अनुचित है। इसके विरोध में अब व्यवसायी थाना प्रभारी के विरुद्ध रणनीति बनाने पर विवश हैं। हरिहरपुर पुलिस का हमलोग अब सहयोग नहीं करेंगे।

जिला सांसद प्रतिनिधि ने भी की निंदा

जिला सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष संतोष महतो ने भी चैंबर के पदाधिकारी पर मुकदमे की घोर निंदा की है । उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान गोमो चैंबर लगातार बीस दिनों से प्रत्येक दिन गरीबों को भोजन दे रहा है और हरिहरपुर पुलिस ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए इस तरह की कार्यवाही की है। एसएसपी से मामले में हस्तक्षेप कर न्याय की मांग की है।

“चैंबर ऑफ कॉमर्स -गोमो” के पूर्व अध्यक्ष ने मामले की जाँच की मांग की

चैंबर के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि हरिहरपुर के वर्तमान थाना प्रभारी असामाजिक तत्वों को संरक्षण देकर सम्मानित लोगों को अपमानित करने का कार्य कर रही है। मामले की निष्पक्ष जाँच हो वरना व्यवसायियों का कदम बड़ी विरोध की तरफ उठेगा। चैंबर ने मामले को लेकर उपायुक्त तथा एसएसपी, डीएसपी, तोपचांची सीओ तथा सांसद को आवेदन देकर न्याय दिलाने की मांग की है।

क्या है मामला ?

मामले की शुरूआत एक एंबुलेंस पर अधिकार को लेकर हुयी जिसे तत्कालीन सांसद ने “चैंबर ऑफ कॉमर्स -गोमो” को अनुदान में दिया था । लेकिन इस चैंबर पर निष्क्रियता का आरोप लगाकर कुछ स्थानीय एवं चैंबर के कुछ सदस्यों ने मिलकर एक नया चैंबर “द चैंबर ऑफ कॉमर्स -गोमो” बनाया और उसके बाद से ही एंबुलेंस पर दावा ठोकने लगे । लेकिन पुराने चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उनके दावे को नहीं माना । इसी को लेकर विवाद हुआ और “चैंबर ऑफ कॉमर्स -गोमो” की शिकायत पर “द चैंबर ऑफ कॉमर्स -गोमो” के कुछ सदस्यों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी गयी । इसी शिकायत के आधार पर हरिहरपुर थाना ने “द चैंबर ऑफ कॉमर्स -गोमो” के चार पदाधिकारियों एवं 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया । हालांकि थाना के हस्तक्षेप के बाद सामाजिक कल्याण के लिए एंबुलेंस की चाबी “द चैंबर ऑफ कॉमर्स -गोमो” को दे दी गयी ।

इसी मामले में “द चैंबर ऑफ कॉमर्स -गोमो” की ओर से भी थाने में शिकायत दर्ज कराने गए लेकिन उनकी शिकायत नहीं ली गयी जिस पर “द चैंबर ऑफ कॉमर्स -गोमो” ने नाराजगी जाहिर करते हुये एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर थाना पर ही कई तरह के संगीन आरोप लगा दिये ।

इस प्रेस वार्ता के दौरान अफाख अनवर खान, अध्यक्ष राजीव सोनी, सचिव हनीत नारंग, कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी, अनूप कुमार, विजय सोनी, पवन कुमार गुप्ता, राहूल राय, विनोद सोनी, रवीन्द्र वरणवाल, सुमन वरणवाल, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 28th, 2020 by Nazruddin Ansari