Site icon Monday Morning News Network

संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के समर्थन में सीपीएम जोनल कमिटी की ओर से जुलूस निकाल कर किया गया केंद्र सरकार का विरोध

रानीगंज । संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के समर्थन में सीपीएम जोनल कमिटी की ओर से आज शाम रानीगंज के पोस्ट ऑफिस मैदान से एक जुलूस निकाला गया। यह जुलूस रानीगंज शहर का परिक्रमा करते हुए रानीगंज रेलवे स्टेशन के पास संपन्न हुआ। इस जुलूस में प्रमुख रूप से आसनसोल के पूर्व सांसद बसगोपाल चौधरी उपस्थित थे ।

उन्होंने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र की सरकार जनविरोधी नीतियों के तहत काम कर रही है। हम लोग आज मजबूर हो गए हैं । आंदोलन की राह पर जाने के लिए 1 वर्ष से लगभग किसान सड़कों पर है लेकिन केंद्र की सरकार अपने जनविरोधी नीतियों के तहत उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रहे हैं आज स्थिति यह है केंद्र की जनविरोधी कृषि कानून ,विद्युत बिल , श्रम कार्ड का निरस्थर ,केंद्रीय श्रम यूनियन एवं औद्योगिकरण यह सब प्रमुख मुद्दा है। आज श्रमिकों के संगठनों पर भी प्रहार की जा रही है ।

रानीगंज के पूरब विधायक रुनु दत्त ने कहा कि केंद्र सरकार के तानाशाह नीतियों की वजह से जहाँ बेरोजगारी बढ़ रही है। उद्योग धंधा का हाल बेहाल है। विशेषकर पश्चिम बंगाल की स्थिति और भी खराब है। क्योंकि राज्य सरकार की एक भी योजना बेकार युवाओं के लिए नहीं बन रही है । जिससे उन्हें काम अवसर मिले। तमाम तरह की समस्याएं हैं। जागरूक करते हुए जन आंदोलन से जोड़ने की।

Last updated: सितम्बर 25th, 2021 by Raniganj correspondent