Site icon Monday Morning News Network

कैडर स्कीम के अनुसार हो माइनिंग सुपरवाईजरो की पदोन्नति, एसोसिएशन ने सीएमडी से रखी मांग

लोयाबाद। माइनिंग सुपरवाईजरो की पदोन्नति हेडक्वार्टर लेवल पर करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिशियल्स एसोसिएशन के केन्द्रीय प्रतिनिधि मंडल ने बीसीसीएल सीएमडी पी एम प्रसाद से मुलाकात की।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से एआईडीईओए के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस आर चौरसिया व राष्ट्रीय महासचिव आर के तिवारी शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल द्वारा बीसीसीएल सीएमडी सहित डीपी पी राव को भी मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में कैडर स्कीम के अनुसार माइनिंग सुपरवाईजरो की पदोन्नति करने, सीआईएल के पत्र के अनुसार डिप्लोमा ओवरमैन को एक बार नोशनल सिनियरिटी का लाभ देने, चार्ज एलाउंस के एरियर का भुगतान जल्द करने, माइनिंग सुपरवाईजरो का ग्रेड प्रमोशन कपंनी स्तर पर करने, जिससे कोई जूनियर अपने सिनियर का सिनियर न बने और पारदर्शिता बनी रही, सीएमआर के अनुसार माइनिंग सरदार एवं ओवरमैन पदाधिकारी है इनको बी टाईप क्वार्टर अधिकृत किया जाए, जो डिप्लोमा होल्डर ग्रेड सी में 7-8 सालों से है ।

उनको नोशनल सिनियरिटी देकर उनका कैरियर ग्रोथ बहाल किया जाए, जूनियर ओवरमैन टी एण्ड एस ग्रेड सी में बहाल हुए दो साल हो गया है, उनको रेगुलाइज कर सालाना इंक्रीमेंट सहित अर्जित अवकाश दिए जाने की मांग शामिल हैं। प्रतिनिधि मंडल के मांग पत्र के आलोक में सीएमडी ने कहा कि डिप्लोमा होल्डर ओवरमैन को एक बार नोशनल सिनियरिटी का लाभ देने के लिए नाम भेजा जाएगा।

उन्होंने बाकी सब पहलुओं पर तकनीकी विचार कर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में एआईडीईओए के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस आर चौरसिया, महासचिव आर के तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष नीलकंठ अकेला, संयुक्त सचिव अशोक कुमार साव, संजय साहू शामिल थे।

Last updated: अगस्त 27th, 2020 by Pappu Ahmad