Site icon Monday Morning News Network

सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते ईसीएल के मुगमा एरिया इंजीनियर अभिजीत दास को किया गिरफ्तार

धनबाद/मुगमा। सीबीआइ ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के मुगमा क्षेत्र के एरिया इंजीनियर अभिजीत दास को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दास बिजली की सामग्री आपूर्ति करने वाले से 19,500 रुपये रिश्वत ले रहे थे। इसी दाैरान उन्हें सीबीआइ धनबाद की टीम ने दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद दास से ईसीएम मुगमा एरिया के महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों के सामने सीबीआइ ने काफी देर तक पूछताछ की। इस कार्यवाही के बाद ईसीएल मुगमा क्षेत्र के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

मुगमा एरिया इंजीनियर अभिजीत दास,अजीत इंटरप्राइजेज की शिकायत पर हुई कार्यवाही

ईसीएल मुगमा क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सप्लाई करने वाली अजीत इंटरप्राइजेज ने एरिया इंजीनियर के खिलाफ सीबीआइ से शिकायत की थी। इसके बाद सीबीआइ ने जाल बिछाया। अजीत इंटर प्राइजेज के अजीत सिन्हा मुगमा एरिया कार्यालय में शनिवार को करीब डेढ़ बजे अभिजीत दास को 19,500 रुपये रिश्वत दे रहे थे। इसी दाैरान सीबीआइ की टीम ने पहुँच कर दास को गिरफ्तार कर लिया।

मुगमा एरिया ऑफिस में जाँच को पहुँची सीबीआइ, फाइल अप्रूवल के लिए ले रहे थे घूस

सीबीआइ की टीम ने गिरफ्तार करने के बाद मुगमा एरिया ऑफिस स्थित दास के कार्यालय की जाँच की। कार्यालय में ही उनसे काफी देर तक पूछताछ की गई। पूछताछ मुगमा एरिया के महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों के सामने हुई। दास अजीत इंटरप्राइजेज के अजीत कुमार सिन्हा से फाइल अप्रूवल कराने के एवज में घूस रहे रहे थे। छापेमारी का नेतृत्व सीबीआइ के डीएसपी विकास कुमार पाठक ने किया।

Last updated: फ़रवरी 20th, 2021 by Arun Kumar