धनबाद/ टुंडी । गोविंदपुर मुख्य सड़क पर गादी टुंडी के समीप आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया गया है कि एक मोड़ पर कार पुलिया से गिर गई, कार में 5 लोग थे, जिसमें से दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, एक की मौत इलाज के दौरान में एसएनएमएमसीएच में हुई, दो की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है, घटना मंगलवार, 26 अप्रैल की दोपहर 2 बजे की है।
आल्टो कार संख्या JH10R/7285 गिरिडीह से गोविंदपुर की ओर जा रही थी, गादी टुंडी के पास अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरीदुर्घटना में 5 वर्षीय बच्ची एवं 65 वर्षीय बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर टुंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुँची, ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को एम्बुलेंस से एसएनएमएमसीएच भेजा, बताया जा रहा है कि ये लोग गिरिडीह के शास्त्री नगर से एक शादी समारोह में शामिल होने झरिया जा रहे थे।