Site icon Monday Morning News Network

कनकनी में युवक के पेट में लगी गोली हालत गंभीर, राँची रेफर

लोयाबाद शनिवार की देर रात कनकनी निचला धौड़ा स्थित चबूतरा के समीप लोयाबाद पुलिस को घायल अवस्था में पड़ा एक 27 वर्षीय युवक मिला। युवक को पेट में गोली लगी थी। एसएनएमसीएच के चिकित्सक ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया है। जहाँ उसकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। युवक की पहचान कतरास कोल डंप निवासी रमेश जैसवारा के पुत्र जुबैर उर्फ पंकज कुमार के रूप में किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब साढ़े दस बजे सूचना मिली कि कनकनी तीन नंबर काली मंदिर के समीप एक लावारिस बाइक पड़ा हुआ है।

पुलिस मौके पर पहुँच अपाची बाइक जब्त कर थाना ली आई

पुलिस मौके पर पहुँच बाइक कर टीवीएस का अपाची बाइक नंबर जेएच 10 बीजी 3402 को जब्त कर थाने ले आई। थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस की रात्रि गश्ती दल कनकनी पहुँची ।और मामले की जाँच पड़ताल कर ही रही थी कि चबूतरा पर पड़ा एक युवक पर नजर पडी़। पुलिस ने जब उसे उठाया तो देखा कि वह खून से लथपथ पड़ा हुआ है। उसकी स्थिति काफी गंभीर है। इलाज के लिए लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे एसएनएमसीएच रेफर कर दिया ।पुलिस जब उसे एसएनएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया तो वहाँ के चिकित्सक ने भी उसकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया ।

पिता ने पुलिस को बताया मित्र के पास जन्मदिन मनाने गया था पुत्र

पुलिस को युवक के पिता ने बताया कि उसका बेटा अपने एक रजक नामक मित्र के जन्मदिन के मौके पर लोयाबाद आया हुआ था। यहाँ पर उसे किस ने गोली मारकर घायल कर दिया यह समझ से परे है। पुलिस के मुताबिक संभवतः वह काली मंदिर के पास अवस्थित सामुदायिक भवन के पास अपने दोस्तों के साथ शराब का सेवन कर रहा था कि इसी दौरान उन लोगों के बीच कहासुनी हो गई होगी और उसे गोली मार दी होगी । पुलिस ने वहीं से युवक की बाइक को भी जब्त किया है। बाइक युवक के पिता के नाम से रजिस्ट्रड है। अब सवाल यह उठता है कि यदि घटना काली मंदिर सामुदायिक भवन के पास घटी है तो युवक कनकनी चार नंबर निचला धौड़ा चबूतरा के पास कैसा पहुँचा। युवक को कितनी गोली लगी है यह पुलिस नहीं बता पा रही है।

सामुदायिक भवन के पास रात में अपराधियों का चलता है शराब का दौर


रात में कनकनी तीन नंबर काली मंदिर के सामुदायिक भवन के पास रात में अपराधियों की महफिलें सजती है। देर रात तक शराब का दौर चलता रहता है। मौके पर पड़ी शराब और बीयर की बोतलें इस बात की गवाही दे रही है। संभवतः पुलिस को भी यह बात जानकारी होगी। कोई कार्यवाही नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद है।

घायल अवस्था में पड़ा युवक मिला जाँच चल रही:-थाना प्रभारी

फोन पर काली मंदिर के पास लावारिस बाइक पड़ा होने की सूचना मिली। बाइक को जब्त कर थाना लाने के बाद रात्रि गश्ती को फिर उस इलाके में भेजा तो घायल अवस्था में पड़ा युवक मिला। मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है। युवक के फर्द बयान आने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा। युवक के पिता अभी लिखित शिकायत नहीं दी है।

Last updated: अगस्त 29th, 2021 by Pappu Ahmad