बाराबनी। बाराबनी थाना अंतर्गत पानुड़िया पंचायत के डाँसक्यारी गाँव स्थित ग्वालापाड़ा गाँव सोमवार की सुबह लगभग 10:30 बजे बम धमाके से थर्रा उठा, धमाका इतना जोरदार था कि आवाज़ आस-पास के कई गाँवों तक सुना गया। आवाज़ की दिशा में धमाके वाली घर की ओर लोगों की हुजूम उमड़ पड़ा। धमाके के कारण खपरैल मकान की छत की जमीन पर चादर बिछ गई थी, और बारूद की गंध पूरे क्षेत्र में फैल चुकी थी। हालांकि इस बम धमाके में किसी की भी घायल होने की खबर नहीं है। उक्त खपरैल मकान डाँसक्यारी निवासी भाजपा नेता मनीष पॉल का बताया जा रहा है। इधर मामले की सूचना मिलते ही बाराबनी थाना दल बल के साथ मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की, पुलिस ने घटनास्थल से खपरैल मकान के अवशेष और बम विस्फोट के अवशेष बरामद किया है।घटना के बाद पुलिस ने भाजपा नेता मनीष पॉल तथा उसके भाई(भाजपा कार्यकर्ता) गणेश पॉल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जबकि घटना के बाद पूरे डाँसक्यारी गाँव में डर और भय का माहौल बना हुआ है, स्थानीय ग्राम सवालों से बचते नज़र आ रहें है।
मामले को लेकर पानुड़िया पंचायत उप-प्रधान सह तृणमूल नेता विश्वजीत सिंह ने कहा कि दोनों भाई भाजपा के सक्रिय नेता तथा अपराधी प्रवृत्ति का है। 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले ही घर में बम हथियार जमा कर तृणमूल कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया था, घटना के संदर्भ में पुलिस प्रशासन को कई बार सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि तत्कालीन बम धमाके की घटना ने भाजपाइयों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। सम्भवतः किसी बड़ी साजिश और घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी। पुलिस पूरे मामले की निष्पक्षता से जाँच कर दोषियों के विरुद्ध तथा अन्य संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करें। मामले को लेकर बाराबनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि पूरे क्षेत्र में सोहार्द,शांति और भाईचारे का माहौल है, इलाके में दहशत और आतंक फैलाने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। पार्टी, सत्ता,सरकार और पावर जनता की सेवा के लिए है, घर पर बम रखना और दहशत फैलाना भाजपा की प्रवृत्ति रही है। घटना से आस-पास के निवासियों को भी गंभीर परिणाम हो सकता था। इधर पुलिस ने मनीष पाल और गणेश पाल को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।