तालाव में मिला व्यक्ति का शव जो धनसार के एक ब्लैक डायमंड एक्सप्लोसिव में कार्य करते थे। लोगों ने बताया कि इनके दो बेटे हैं। दोनों के दोनों ही शरीर से विकलांग हैं। कंपनी से काम छूट जाने के कारण इन्हें आर्थिक तंगी आ जाने के वजह से इन्होंने शरीर त्याग देना मुनासिब समझा और तालाब में कूदकर आत्महत्या कर लिया।
यह मामला झरिया थाना के अंतर्गत हुई थी जिसका पंचनामा किया गया और मृत शरीर को परिजनों ने ब्लैक डायमंड कंपनी के गेट के सामने मृत शरीर को रख कर मुआवजे की मांग किया गया, जिसमें कंपनी ने डेढ़ लाख(1.5 lakh) रुपया और एक लड़के को नौकरी देने की स्वीकृति की गई है।
Last updated: जनवरी 7th, 2021 by