केंदुआडीह/धनबाद। केंदुआडीह थाना के अंतर्गत आने वाले गड़ेरिया स्थित मुखिया तालाब में 2 दिनों से पड़ा जोहन तिर्की काशव आज सुबह पानी के ऊपर आने के बाद वहाँ के स्थानीय लोगों की मदद से निकाल लिया गया।
बताते चलें कि मृतक जोहन तिर्की की पत्नी के बयान के अनुसार जोहन तिर्की की मौत गड़ेरिया में स्थित मुखिया तालाब में डूबने से हो गई।
मृतक की पत्नी के अनुसार जोहन तिर्की की मौत केंदुआडीह थाना अंतर्गत गड़ेरिया स्थित मुखिया तालाब में डूबने से दिनांक 8.11.2021 को दिन के लगभग 2:30 बजे हो गई थी।
जिसके पश्चात धनबाद के भटिंडा से गोताखोरों की टीम दिनांक 9.11.2021 को शव को खोजने के लिए तालाब में उतरी परंतु काफी प्रयास के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।
परंतु संध्या बेला हो जाने के कारण गोताखोर पानी में नहीं उतरे इसी कारण गोताखोरों की टीम ने अगले दिन शव खोजने के प्रयास किया किन्तु सफलता हाथ नहीं लगी।
जिसके पश्चात आज सुबह दिनांक 10.11. 2021 को मृतक का शव पानी के ऊपर नजर आया, तब जाकर स्थानीय लोगों की मदद से आज बाहर निकाला जा सका, केंदुआडीह थाना मौके वारदात वाली जगह पर पहुँच कर शव को पंचनामा करके आगे की अनुशंधान में जुट गई हैं।