Site icon Monday Morning News Network

शहीद बीएसएफ जवान संदीप कुमार का पार्थिव शरीर पहुँचा पैतृक गाँव, वंदे मातरम के नारे से गूंजा इलाका

धनबाद। कोयलाञ्चल के अति नक्सल प्रभावित मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरककला गाँव के रहने वाले बीएसएफ जवान संदीप कुमार सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाँव पहुँचा. पार्थिव शरीर के पहुँचते ही परिवार में मातम पसर गया. वहीं पूरा इलाका भारत माता की जय, वंदे मातरम, जब तक सूरज चांद रहेगा संदीप तेरा नाम रहेगा आदि नारों से गूंज उठा।

राजस्थान के जैसलमेर में धनबाद का जवान संदीप सिंह शहीद, प्रैक्टिस के दौरान गोला फटने से हुआ हादसा राजस्थान के जैसलमेर में अभ्यास के दौरान मोर्टार का गोला फटने से संदीप कुमार सिंह घायल हो गए थे। उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। संदीप के शहीद होने की खबर कोयलाञ्चल में आग की तरह फैली, खबर सुनते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर को टुंडी प्रखंड स्थित उनके घर पर लाया गया। पार्थिव शरीर को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

2011 में संदीप का बीएसएफ में हुआ सेलेक्शनसंदीप को बचपन से ही देश की सेवा करने की चाहत थी। अपने लक्ष्य को पाने के लिए संदीप ने कड़ी मेहनत की, जिसके बाद BSF में उनका सेलेक्शन हुआ। संदीप कुमार सिंह की बहाली 2011 में बीएसएफ में हुई थी।

2017 में उनकी शादी हुई थी और उनकी एक ढाई वर्ष की बेटी भी है, सभी का रो-रो कर बुरा हाल है, स्थानीय लोगों ने कहा कि संदीप ने पूरे टुंडी प्रखंड के साथ-साथ पूरे कोयलाञ्चल को गौरवान्वित किया है।

Last updated: दिसम्बर 21st, 2021 by Arun Kumar