पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला स्थित कुलतार निवासी मोतीलाल रवानी के पुत्र शम्भुनाथ रवानी का शव फंदे से झूलता मिला, मिर्तक शादीसुदा था एवं उसको एक पुत्र व एक पुत्री है।
शम्भुनाथ रवानी पाथरडीह स्थित मोनेट कंपनी में ठेका मजदूरी करता था। इस असामयिक मौत से परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना कि खबर मिलते ही पाथरडीह थाना प्रभारी ललितेश्वर चौधरी एवं निलेश कुमार दलबल के साथ पहुँच कर मामले कि जाँच पड़ताल में जूट गए है। पुलिस अनुशंधान जारी है व घटना कि सूचना पाकर वार्ड संख्या 49 के पूर्व पार्षद वीरेन गोराई भी पहुँचे और परिवार को ढाढ़स दिए।
Last updated: दिसम्बर 7th, 2020 by