महुदा थाना अंतर्गत भुरुंगिया बस्ती में 20 वर्षीय युवती का फंदे से झूलता शव बरामद , युवती का नामप्रियंका बताया जा रहा और उन के पिता का नाम दिलीप रवानी है । लोगों ने बताया प्रियंका का मायका राजगंज अंकुर बस्ती में हैं पिछले दो महीने पहले ही उसकी शादी हरी रवानी के एकमात्र पुत्र विजय रवानी से हुई थी, मृत्यु के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है , महुदा थाना मौकाए वारदात पर पहुँच कर शव को पोस्टमाडम के लिए भेज दी एवं अपनी तफ्शीस में जूट गई हैं।
Last updated: जुलाई 13th, 2021 by