Site icon Monday Morning News Network

22 वर्षीय युवक अभय कुमार का शव फंदे से झूलता मिला,पहले भी कर चुके थे आत्महत्या की कोशिश

जोरापोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाथर बंगला में 22 वर्षीय अविवाहित युवक अभय कुमार का शव फंदे से झूलता मिला, इसकी सूचना जैसे ही लोगों को हुई मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है।

लोगों से प्राप्त सूचना के आधार पर यह बात सामने आई है कि अभय कुमार अपने दादा राम अवतार सिंह के घर बचपन से ही रहता था, उसका पिता अशोक सिंह बाहर कहीं काम धंधा करता हैं, मृत युवक पाथरबंगला में रहकर माइनिंग का पढ़ाई पूरा कर के नौकरी की तलाश में लगे हुए थे। पिछले कुछ दिनों से वह दो तीन बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका था, मगर क्यों कर रहा था इस बात की जानकारी ना उनके घर वाले को ना ही उनके मित्रों को ही मालूम है।

जोरापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने कहा कि मृत युवक अपने कमरे में य अकेले सोया हुआ था इसी कमरे में उसने फांसी लगाया, असली वजह अब तक सामने नहीं आई है। फिलहाल हमलोग अपने अनुशंधान में लगे हुए हैं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में लग गई है।

Last updated: अक्टूबर 26th, 2021 by Arun Kumar