सालानपुर। सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फांड़ी अन्तर्गत चीतलडांगा गाँव के ग्वाला पाड़ा निवासी मनोज पातर का लहूलुहान शव शुक्रवार को उनके ही घर के छत पर मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। खबर इलाके में आग की तरह फैल गई, जिससे इलाके के लोग एकत्रित हो गये। बताया जाता है कि मामले में ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक ने अपना जुर्म कबूल लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मनोज पातर(35) है, जिसकी हत्या गले के नीचे चाकू घोप घोप कर कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि पैसे को लेकर सामडीह के एक युवक से गुरुवार शाम विवाद हुआ था। जिसके बाद देर रात युवक ने घर में घुस मनोज पातर की हत्या कर दी। सुबह परिजनों ने छत पर पड़ा लहूलुहान शव देख स्थानीय लोगों एवं पुलिस को जानकारी दी। शुक्रवार सुबह सूचना पाकर पहुँची सालानपुर थाना एवं रूपनारायणपुर फांड़ी पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर, अंत्यपरीक्षणके लिए जिला अस्पताल भेजा दिया।
चीतलडांगा के ग्रामीणों ने घटना में संलिप्त होने की आशंका में घटना स्थल के समीप खेतों से एक पैर टूटे पड़े युवक को धर दबोचा और पीटने लगे, मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगों से युवक को छुड़ा कर हिरासत में ले लिया, घटना में हिरासत में लिए गए युवक की पहचान सामडी तांती पाड़ा निवासी निरंजन पाल(23) के रूप में बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक नेजुर्म कबूल कर लिया है, हत्या के कारण के विषय में बताया जाता है कि मृतक मनोज पातर युवक से पैसे लेकर कई दिनों से टाल रहा था एवं सादी कराने की बात कर कई बार मुकर चुका था, जिसके कारण गुस्से में युवक ने मनोज की हत्या की घटना को अंजाम दिया।
मामले को लेकर मृतक की पत्नी मुनमुन पातर ने बताया कि गुरुवार की संध्या सामडीह के निरंजन पाल एवं कंचन पाल नाम के दो लोगों से कुछ पैसे के उधारी को लेकर विवाद हुआ था। रात में मनोज छत पर सोने चले गये और में नीचे थी, रात में चिलाने की आवाज सुन मैंने आस-पास के लोगों को कॉल किया, में डर से ऊपर नहीं गई सुबह जब गई तो मेरे पति पूरे खून से लथपथ छत पर पड़े थे।