धनबाद/कतरास । गोविंदपुर क्षेत्र के ब्लॉक 4 हाजिरी घर के समीप करोड़ों के मशीन के कल पूर्जे लावारिस अवस्था में छोड़ दिए जाने से इसका फायदा लोहा चोर दिनदहाड़े उठा रहे हैं और मालामाल हो रहे हैं। चोरी की गई लोह सामग्री को लोहा चोर कतरास व राजगंज में चल रहे अवैध कारोबारियों के बेच रहे।लेकिन सीआईएसएफ-प्रशासन मौन है।
Last updated: मार्च 22nd, 2021 by