तोपचांची प्रखंड के पंचायत सचिवालय जीतपुर गाँव में, सोमवार को इस कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे ग़रीब असहाय ग्रामीणों के बीच पंचायत की मुखिया पिंकी देवी एवं वार्ड के सदस्यों के द्वारा 230 कंबलों का वितरण किया गया। ताकि कोई भी गरीब इस कड़ाके की ठंड में बीमार न पड़े।
पंचायत के व्रद्ध , असहाय , विधवाओं ने कंबल पाकर झारखंड सरकार और सभी मेम्बरों के प्रति आभार प्रकट किया।
कंबल वितरण के मौके पर, गाँव की मुखिया पिंकी देवी, जगरनाथ महतो मुखिया पति, मो0 हफिजुद्दीन वार्ड सदस्य, किशोर यादव, सचिन कुमार महतो, गणेश रविदास आदि लोगों का योगदान काफी सराहनीय रहा है।
Last updated: दिसम्बर 30th, 2019 by