बाराबानी। बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के तत्वाधान में गुरुवार को पानुडिया ग्राम पंचायत स्थित पानी टंकी के समीप केन्द्र सरकार के विरुद्ध प्रतिवाद रैली निकाल कर किसान विरोधी बिल को जबरन पारित करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया।
बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य असित सिंह ने रैली के माध्यम से कहा कि केंद्र सरकार दिन-प्रतिदिन जानता विरोधी गतिविधियों को बल दे रही है। केंद्र की भाजपा सरकार ने साबित कर दिया कि वे घोर किसान विरोधी भी है।किसान विरोधी विधेयक को विपक्षी पार्टियों की आपत्तियों के बावजूद भी तानाशाही रवैया अपनाते हुए जबरन पारित कर दिया गया। फलस्वरूप किसान आज केंद्र सरकार के विरुद्ध खड़े होने पर बाध्य हो चुके है। फिर भी मौजूदा सरकार उनकी चिंता किए बिना अपनी मनमानी कर रही है। भाजपा सरकार अगर अब भी नहीं सुधरी तो आने वाले चुनावों के नतीजे उन्हें समझा देगी। जिस दिन को किसान नकार रहे हैं उसे केंद्र सरकार जबरन हितकारी बताने पर आमदा है, मंहगाई आज चरम सीमा पर है, जो सरकार दिन रात अच्छे दिन के राग अलापते रहें, इतिहास में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, भूखमरी, भ्रष्टाचार और तानाशाही की मौजूदा परिभाषा वर्तमान केंद्र सरकार है।
कार्यक्रम में पानुडिया पंचायत प्रधान राजेश हांसदा, उप-प्रधान विश्वजीत सिंह, विश्वजीत रॉय, कंचन मंडल, रीता चक्रवर्ती, युगल सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।