Site icon Monday Morning News Network

धूमधाम से मना प्रभु यीशु का जन्मदिन, सांता क्लाज ने बाँटे बच्चों में उपहार, प्रार्थना सभा के साथ हुए अन्य कार्यक्रम

रानीगंज । प्रभु इसा मसीह का जन्म दिवस क्रिसमस-डे बुधवार को शहर में आस्था व हर्षाल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान रानीगंज के गिरजा पारा स्थित बेसलान मेथाडिस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनेक संस्थाओं में भी गोष्ठियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्रिसमस पर आकर्षण का केन्द्र रहे संता क्लाज ने बच्चों में उपहार बाँटे।क्रिसमस-डे के अवसर पर नगर के में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया व जिसमें पवित्र बाइबिल की शिक्षा को अपनाने पर बल देते हुए प्रभु यीशु को मानवता का उद्धारक व गुनाहगारों को क्षमा करने वाला सच्चा मसीहा बताया गया। बताया गया कि प्रभु यीशु ने पूरी दुनिया को प्रेम, दया, क्षमा व विश्व बंधुत्व की जो शिक्षा दी है, । उस पर चलकर ही इंसानियत को अपनी सर्वश्रेष्ठ मंजिल मिल सकती है।

इस दौरान सांता क्लाज ने बच्चों में उपहार का वितरण किया। इसी तरह के प्रार्थना सभागार में सुबह प्रभु यीशु की प्रार्थना हुई जिसमें सभी वर्गों के लोग तथा अन्य वर्ग के तमाम लोगों ने भाग लिया। वक्ताओं ने प्रभु इसा मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने मानव कल्याण के लिए कम उम्र में ही स्वयं को पैगम्बर के रूप में स्थापित कर पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त की। इस अवसर पर क्रिसमस केक काटकर वितरण किया गया।कोविड 19 को देखते हुश्रद्धालुओं के लिए चर्च गेंट के बाहर मोमबत्ती जलाने का व्यवस्था की गई थी।

Last updated: दिसम्बर 25th, 2020 by Raniganj correspondent