Site icon Monday Morning News Network

भारतीय जनता पार्टी द्वारा महावीर कोलियरी मैं पथ सभा का आयोज

बीते शाम 6 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के मंडल एक 37 नम्बर वार्ड के महावीर कोलियरी मैं शक्ति केन्द्र प्रमुख राजेश बाउरी के संयोजन में ने एक पथसभा का आयोजन किया। जिसमें रानीगंज विधानसभा कन्वेनर मदन त्रिवेदी ने कोविड-19 को चीनी वायरस कोरोना महामारी का नाम देते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में चीन द्वारा सुनियोजित तरीके से महामारी फैलाया है, चीन ने अपना अमानवीक रूप दुनिया को दिखाया और दुनिया ने भी बड़े ही अच्छे तरीके से चीन के चरित्र को समझा। इन सब के बीच में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिस रूप से लॉकडाउन के माध्यम से देश के लोगों की जान बचाई , आज उसी का नतीजा है कि हम लोग को रोना मना मारी पर विजय पाने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को लेकर पश्चिम बंगाल में राजनीति की जा रही है यह ठीक नहीं है। लॉकडाउन आवश्यकता अनुसार होनी चाहिए, इसके लिए केंद्र सरकार ने अपना अधिसूचना जारी की है। इस महामारी को हराने के लिए एक एक व्यक्ति का सहयोग चाहिए।

उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि आगामी 2021 में विधानसभा चुनाव होने जा रही है, हम लोगों को अपने राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने है एवं पूर्णा महामारी को लेकर प्रधानमंत्री ने किस सकारात्मक भूमिका के साथ काम किया है। इसे बतानी होगी। सभा की अध्यक्षता मंडल उपाध्यक्ष अलखदेव पाण्डेय ने की ।सभा को पूर्व मंडल अध्यक्ष ओंकार केशरी, संजीव महन्ती तथा महासचिव देवकुमार बोस ने भी संबोधित किया ।

Last updated: सितम्बर 7th, 2020 by Raniganj correspondent