Site icon Monday Morning News Network

सुदामडीह से चंदनक्यारी आदि मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली पथ को बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा काटने की योजना बनाई जिसके खिलाफ लोग ने जताया आक्रोशित

धनबाद। सुदामडीह में कॉलोनी स्थित फायर पेज में में कॉलोनी से थाना बस्ती सुदामडीह से चंदनक्यारी आदि मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली पथ को बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा काटने की योजना बनाई है, साथ ही साथ रोड के दोनों साइड से ओवर वर्डन गिरा कर रोड को बाधित कर दिया गया है, जिसके खिलाफ लोग आक्रोशित होकर आज दोपहर 1:00 बजे से फायर पैच के समीप आउटसोर्सिंग कंपनी का काम ठप करा कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।

लोगों का कहना है कि तत्काल इस रोड की कटाई ना हो और इस रोड को चालू किया जाए और प्रभावित लोगों को समुचित आधारभूत संरचना के साथ पुनर्वास किया जाए मार्केट में जो भी दुकान है उन दुकानदारों को दुकान बनाकर व्यवसाय क्षेत्र में बसाया जाए ताकि लोगों का जीविका पार्जन हो सके।

उन्होंने कहा पूर्व में ही 1960 में एनसीडीसी कंपनी द्वारा दुकानों को दुकान बनाकर आवंटित किया गया और प्रारंभ से ही दुकानदारों ने भाड़ा दिया वर्ष 2018 तक बीसीसीएल कंपनी ने इन लोगों से भाड़ा वसूला और एल कंपनी इन लोगों को यहाँ के दुकानदारों को डरा कर भयभीत कर यहाँ से भगाना चाह रही है जिसके खिलाफ आज आक्रोश में लोगों ने आकर आजसु के केन्द्रीय सदस्य वीरेन्द्र निषाद के नेतृत्व में इस काम को ठप करा दिया और अभी भी रात में डटे हुए हैं, ताकि इस रोड की कटाई ना हो।

इस आंदोलन में भौजी रवानी सुभाष सिंह राम दीप सिंह धीरज वर्मा विजय वर्मा प्रफुल्ल महतो राजेंद्र विश्वकर्मा अर्जुन आचार्य अशोक कुमार निवास मिश्रा, जीव लाल विश्वकर्मा, गुलाब सिंह , मोहम्मद सरवर आलम, कौशल अग्रवाल, मोहम्मद इसराइल अंसारी, वीरेंद्र नाथ महतो, अनीश मियाँ, सुरेश रवानी, दिलीप राय, एमडी नसीर , वीरेंद्र रवानी , अनीस मियाँ आदि ग्रामीण दुकानदार उपस्थित थे। अभी भी लोग रात में डटे हुए हैं ताकि रूट की कटाई ना हो ।

Last updated: जनवरी 3rd, 2021 by Arun Kumar