लोयाबाद एक ओर जहाँ पूरा देश कोरोना त्रासदी से जूझ रहा है दूसरी ओर वासुदेवपुर कोलियरी और कनकनी काटा में वर्चस्व की जंग शुरू हो गई है । यहाँ कोयले की काली कमाई को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गए हैं। दोनों गुट यहाँ चलने वाली ट्रांसपोर्टिंग कार्य पर अपना वर्चस्व कायम करना चाहती है। वर्चस्व को लेकर यहाँ कभी भी दोनों गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो सकता है।
बताया जाता है कि इन दिनों वासुदेवपुर कोलियरी से सेल चासनाला का कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम शुरू हुआ है। इस पर वर्चस्व कायम करने के लिए लोयाबाद क्षेत्र के दो गुट आमने-सामने हो गए हैं। दोनों गुट अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े हैं। दोनों गुट कोयले से आने वाली काली कमाई पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं। गुरुवार को जब ट्रांसपोर्टिंग का हाइवा कांटा करवाने के लिए कनकनी कांटा पहुँचा तो वहाँ एक गुट द्वारा हाइवा का कांटा होने से रोक दिया गया।
जब इसकी सूचना लोयाबाद पुलिस को मिली तो पुलिस की निगरानी में हाइवा का कांटा करवाया गया पंरतु जब हाइवा कांटा करवा कर वासुदेवपुर कोलियरी कोयला लोडिंग के लिए पहुँचा तो वहाँ फिर हाइवा को लोडिंग करने से रोक दिया गया। मामले की खबर जब दूसरे गुट को मिली तो वे अपने समर्थकों के साथ वासुदेवपुर कोलियरी डंप पहुँच गए। अब दोनों गुट एक दूसरे की हरकतों पर नजर रखे हुए हैं। थोड़ी सी हलचल होते ही दोनों गुट में खूनी संघर्ष हो सकता है। लोयाबाद पुलिस भी दोनों गुटों की हरकतों पर नजर बनाए हुए हैं।
इधर वासुदेवपुर कोलियरी डंप में तनाव की सूचना पाकर केन्दुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर हरि शंकर सिंह लोयाबाद पहुँचे और वस्तु स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने थाना प्रभारी से विधी व्यवस्था बनाए रखने में बाधा उत्पन्न करने वालों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया।