Site icon Monday Morning News Network

बैंक ने अम्बे कोक इंडस्ट्रीज को किया सील,संचालक ने कार्यवाई को बताया गैर कानूनी

सालानपुर थाना अंतर्गत देन्दुआ ग्राम पंचायत के नकड़ाजोड़ीया स्थित संचालित अग्नेया इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड(हार्ड कोक) नाम से प्रचलित प्लांट की मुख्य द्वारा पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के (स्ट्रेस्ड एसेट्स मेनेजमेंट ब्रांच-2) कोलकाता द्वारा नोटिस चिपकाकर गेट को सील कर दिया गया, हलाकि इस दौरान पश्चिम बर्दवान जिला मजिस्ट्रेट की और से बैद्यनाथ हेम्ब्रम समेत सालानपुर थाना एवं कल्याणेश्वरी पुलिस की भारी तैनाती की गयी थी, कार्यवाही के दौरान मुख्य गेट की लॉक को हेमर छेनी से तोडा गया और कारखाने की विडियो ग्राफी की गई, साथ ही गेट पर अम्बे कोक इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड एवं बनवारी लाल अग्रवाल के ऊपर 39 करोड़ 53 लाख 11 हजार का बकाया का नोटिस लगाया गया है, वही मौके पर पहुचे अधिवक्ता(कोलकाता) ध्रुव कुमार सिंह पुरे कार्यवाही को गैरकानूनी बताया और कहा की अधिवक्ता श्रीतमा नियोगी द्वारा द्वारा शिकायतकर्ता सौरव अग्रवाल की और से कोलकाता उच्च न्यायालय में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एवं अधिकारी ,डीएम पश्चिम बर्दवान एवं अन्य के विरुद्ध रिट पिटीशन दायर किया गया है, उन्होंने कहा की अम्बे कोक के ऊपर सायद बैंक का लोन है, किन्तु अम्बे इण्डस्ट्रीज के ऊपर कोई लोन नहीं है, फिर भी बैंक की और से अम्बे इण्डस्ट्रीज की प्रोपर्टी पर बैंक द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया है, इसीलिए उच्च न्यायालय में रिट पिटीशन फाईल किया गया है, सुनवाई से पहले ही कार्यवाही की गयी है| उन्होंने कहा हमारे ऊपर कोई लों नहीं है इसीलिए इस कार्यवाही को हम गैर कानूनी मानते है, वही मौके पर पहुचे बैंक अधिकारीयों ने स्वय को अधिकृत नहीं बताते हुए मीडिया के किसी भी सवालों का जवाब नहीं दिया, हलाकि पुरे प्रकरण में अग्नेया इंडस्ट्रीज, अम्बे कोक, अम्बे इंडस्ट्रीज, को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, हलाकि क्षेत्र में उक्त प्लांट अग्नेया इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड(हार्ड कोक) नाम से प्रचलित है।

Last updated: जुलाई 4th, 2022 by Guljar Khan