Site icon Monday Morning News Network

इसीएल डाबर कोलयरी आवासीय कालोनी का छज्जा ढहा, बाल बाल बची महिला

सालानपुर। इसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत डाबर कोलयरी आवासीय कालोनी में गुरुवार की सुबह जर्जर क्वार्टर का छज्जा गिरने से कई लोग बाल बाल बच गए।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है की डाबर कोलियरी कालोनी एनएचएस-15 दो मंजिला क्वार्टर में एक आवास की बालकनी (छज्जा) के ढलाई का निचला हिस्सा ढह गया, बालकनी में खड़ी महिला अनुभा मुखर्जी बाल बाल बची।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के क्वार्टर की दुर्दशा के बारे में ईसीएल अधिकारियों को
कई बार सूचित किया गया है।

अधिकारियों ने बार-बार केवल आश्वासन ही दिया है लेकिन काम नहीं किया। हालांकि कुछ महीने पहले क्वार्टर का काम किया गया था, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।

चारों और गंदगी का अंबार लगा हुआ है, हर जगह डेंगू का असर बढ़ रहा है, लोग मर रहे हैं। इस संदर्भ में मजदूर नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव ने कहा कि ईसीएल की हर बैठक में क्वार्टर की दुर्दशा के बारे में बताया गया है।

ईसीएल के अधिकारियों ने भी काम किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, आज छज्जा गिरने से कई लोग बच गए, नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।

इसके अलावा इस क्षेत्र में साफ-सफाई जैसी कोई चीज नहीं है। सड़कों पर जल जमाव है, जंगल भरा पड़ा है, सड़कें खराब हैं, सड़कों पर समुचित रोशनी नहीं है।

कई बार एजेंट और प्रबंधन को बताया गया है लेकिन कोई फायदा नहीं है। अगर यही स्थिति बनी रही तो हमें आंदोलन करना होगा।

इस संदर्भ में काल्या ग्राम पंचायत उपप्रधान धनंजय माझी ने कहा कि ईसीएल क्षेत्र में कोई कार्य नहीं करता है। क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बात करने जाते हैं तो कार्यालय में कोई नही मिलता है।

इस संदर्भ में ईसीएल डाबर कोलयरी अभिकर्ता दिनेश प्रसाद ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी नहीं है। पता लगाकर देख रहे ही, और जल्द ही साफ सफाई का काम किया जायेगा।

Last updated: सितम्बर 29th, 2023 by Guljar Khan