Site icon Monday Morning News Network

यज्ञ एवं भक्ति जागरण कार्यक्रमों से क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है -बिनोद विश्वकर्मा

चौपारण प्रखण्ड के बसरिया एन वाई एस के प्रांगण में आयोजित श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ पूणाहूर्ति संध्या आयोजित सांस्कृतिक एवं भक्ति जागरण का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखण्ड आंदोलनकारी सह झामुमो प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र के बिनोद विश्वकर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इससे पूर्व यज्ञ समिति एवं बसरिया मुखिया श्रीमती मंजू देवी जी के द्वारा श्री बिनोद विश्वकर्मा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री विश्वकर्मा ने कहा कि यज्ञ एवं भक्ति जागरण कार्यक्रमों से क्षेत्र में वातावरण तो शुद्ध होता ही है साथ ही तमाम श्रद्धालुओं का मन मस्तिष्क भी पवित्र एवं शुद्ध होता है। वही श्री विश्वकर्मा जी ने कामना किया कि बसरिया पंचायत पर भगवान शिव जी का कृपा सदैव बनी रहे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि मुखिया श्रीमती मंजू देवी जिला परिषद प्रतिनिधि सुधीर कौशल अर्जुन साव को यज्ञ समिति के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर यज्ञ समिति अध्यक्ष लालजीत राणा सचिव किशोरी प्रसाद केसरी कोषाध्यक्ष हीरामन गुप्ता उपाध्यक्ष राम लखन प्रजापति उपकोषाध्यक्ष दामोदर प्रसाद केसरी व्यवस्थापक सुरेश शर्मा अशोक गोस्वामी सांस्कृतिक एवं भक्ति जागरण मुख्य कलाकार जीतू झारखंडी कला मण्डल प्रकाश शर्मा लखन शर्मा पप्पू दांगी विजय दांगी लखन प्रजापति राजकुमार ठाकुर सुरेश प्रजापति हीरामन गुप्ता दिनेश राणा सुनील स्वर्णकार देवेंद्र राणा दामोदर केशरी श्री कृष्णा कसेरा पंकज सोनी देव राणा महेंद्र राणा सहदेव राणा आदि उपस्थित रहे।

Last updated: मई 5th, 2023 by Aksar Ansari