Site icon Monday Morning News Network

चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण आरोप-प्रत्यारोप के बीच संपन्न हुई

रानीगंज। चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण आरोप-प्रत्यारोप के बीच संपन्न हो गया। कुल 1074 वोटरों में 776 वोट पड़े। मतगणना सोमवार की सुबह एक 11:00 बजे से होगी। इस बार के चुनाव में भी सुबह से ही मतदाताओं का आगमन शुरू हो गया प्रशासन की ओर से पुलिस बल भी चुनाव संपन्न होने तक डटे रहे। एक तरफ आरबीसी ग्रुप की ओर से कैंपेनिंग बूथ बनाई गई थी वहीं दूसरी तरफ छह निर्दलीय उम्मीदवार की ओर से एक भूत बनाई गई थी।

सत्ता पक्ष आरबीसी ग्रुप ने अपनी ओर से रोहित खेतान कार्यकारी अध्यक्ष एवं अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया के संयोजन में अपने 23 उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं दूसरी ओर इस बार प्रमुख रूप से पूर्व सचिव उज्जवल मंडल , शताब्दी राय आयुष शराब, संजय डालमिया, विनोद गुप्ता ,गौरीशंकर बाजोरिया, निर्दलीय उम्मीदवार थे।

इस चुनाव में मुख्य रूप से चुनाव आयुक्त के भूमिका में पीके जैन एवं सुरेश सराया थे। सराया न कहा कि हम लोग चुनाव को विधिवत करवाने में सफल हुए हैं।सभी का सहयोग मिला है।

पूर्व सचिव एवं निर्दलीय प्रार्थी उज्जवल मंडल ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस चुनाव का कोई औचित्य नहीं है। चुनाव नहीं होना चाहिए था क्योंकि मात्र छह निर्दलीय उम्मीदवार ही नामांकन पत्र दाखिल किया था यदि चाहते तो सभी के साथ बैठक होकर चुनाव को टाला जा सकता था लेकिन अहंकार को वर्तमान कमिटी ने चुनाव का माहौल बना कर अपना वर्चस्व दिखाने का प्रयास किया है।

लाखों रुपए का खर्च इस चैंबर के सदस्यों का ही तो खर्च हुआ है। वहीं दूसरी ओर आपसी मतभेद का माहौल बनाया गया। हालांकि वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा कि हम लोगों ने अंतिम समय तक प्रयास किया चुनाव ना हो लेकिन संयोग नहीं बनी। मुख्य सलाहकार आरत खेतान ने कहाँ की पिछले कई वर्षों से चैंबर में गुटबाजी का आरोप उड़ता रहा और दो गुटों में बट गई थी। लेकिन इस वर्ष के चुनाव में मात्र 6 अन्य गुट से प्रत्याशी निर्दलीय रूप में आए हैं। आशा करता हूँ कि आने वाले समय में गुटबाजी खत्म हो जाएगी। जो अच्छे लोग हैं चैंबर के प्रति समर्पित हैं वह लोग ही आगे आएंगे। क्योंकि रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक गरिमा है यह गरिमा बनी रहे यह प्रयास हम लोगों का होगा।

Last updated: मार्च 6th, 2022 by Raniganj correspondent