निरसा। प्रखण्ड निरसा अंतर्गत अंसार मोहल्ला में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले विशेष जनसभा का आयोजन झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखण्ड निरसा सचिव मो० नाजीर शेख के नेतृत्व व केंद्रीय कार्यकरणी सदस्य लखी सोरेन के अध्यक्षता से संम्पन्न हुई ।
सभा में मुख्य अतिथि झामुमो धनबाद जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, विशेष अतिथि झामुमो धनबाद जिला प्रवक्ता अरुनव सरकार, केंद्रीय कार्यकरणी सदस्य लखी सोरेन, अजहर ईमाम और अन्यो की मौजूदगी रही।
सभा को सफल बनाने में झामुमो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के धनबाद जिला सह सचिव मो० आलमगीर असरफ, प्रखण्ड निरसा अध्यक्ष मो० रुहू शेख, धनबाद जिला कार्यकारिणी कार्यकर्ता सहवाज अहमद, टिपू सुल्तान, प्रखण्ड निरसा कार्यकर्ता जाबेद हसन,सद्दाम वारसी, विकास भाई, तावाजुद्दीन अंसारी, राकेश मसी, आबेदीन खान, सबूर शेख की भूमिका महत्त्वपूर्ण रही। साथ ही मो० परवेज आलम, मो० सज्जाद अंसारी, राजीव राम, अभिनाश कुमार, मो० हसन, मो० शाहिद सेख, मो० षुभानी अंसारी, लालू महतो, मुस्तरी वेगन ने पार्टी का दामन थामा, जिला अध्यक्ष रमेश टुडू द्वारा सभी साथियों को पुष्प माला भेंट कर पार्टी में स्वागत किया गया।
जिला अध्यक्ष रमेश टुडू द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि निरसा विधानसभा एक उपजाऊ माटी है, क्षेत्रीय ओछी राजनीति ने निरसा का विकास नहीं होने दिया, बचा कुचा उद्योग भी क्षेत्र से पलायन कर रही है, जो इस उपजाऊ माटी और जनसाधारण के लिए दुःखद है। कुछ ओछी राजनेताओं द्वारा यहाँ के जनसाधारणों को दिकभ्रमित कर रोजगार और मौलिक विकास से दूर रखा गया है, उन्होंने कहा कि आज मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा जनविरोधी आधारो को कानून बनाकर झारखण्ड की जनता पर थोपने का झारखण्ड हेमन्त सरकार पर दवाव बनाया जा रहा है, पर केंद्र यह भूल रहा है कि झामुमो पार्टी माटी से गढ़ा है इसकी एकता माटी में ही बस्ती है। सभा का समापन्न झामुमो केंद्रीय कार्यकरणी सदस्य लखी सोरेन द्वारा सम्पन्न हुआ।