Site icon Monday Morning News Network

मजदूरी देने के बहाने बिहार के होटल ले जाकर अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी गया जेल

प्रखंड के ग्राम पंचायत पाण्डेयबारा निवासी सत्यनारायण पांडेय को चौपारण थाना ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। मालूम हो कि जगदीशपुर पंचायत के ग्राम पिपरा की महिला ने चौपारण थाना में 11 फरवरी 2022 को लिखित शिकायत की थी। गंभीर आरोपी को बचाने के सफेद पोश द्वारा काफी दबाव के बाद भी पुलिस प्रशासन ने निष्पक्षता पूर्वक 2 दिन बाद मामला दर्ज किया। मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी नहीं करने का दबाव बनाया गया। जबकि पुलिस ने महिला के आरोप की जाँच में बिहार के होटल पहुँची। जहाँ रसूखदार का होटल का सीसी टीवी को खंगाला गया। जिसमें 8 फरवरी को महिला सत्यनारायण पांडेय के साथ बाइक से होटल पहुँचने और रात गुजारने की बात का प्रमाण मेमोरी चिप में शेरघाटी थाना प्रभारी के उपस्थिति में लाया गया।

क्या था मामला :

पिपरा की महिला ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि मेरे पति का मानसिक हालत खराब रहने के कारण मैं मजदूरी कर पति सहित परिवार का देख भाल व पालन-पोषण करती हूँ। जो कि लगभग पाँच माह से जीटी रोड पाण्डेयबारा के नजदीक नवनिर्मित पेट्रोल पम्प में निर्माण कार्य में मजदूरी कर रही थी। सत्यनारायण पांडेय पिता स्व शम्भू पांडेय ग्राम पंचायत पाण्डेयबारा, थाना चौपारण निवासी के कहने पर मैं पाँच माह से पेट्रोल पम्प में मजदूरी कर रही थी। कुछ दिनों के बाद से यह व्यक्ति मेरे साथ कई बार गलत नियत से छेड़खानी व गलत हरकत भी कर रहा था। जिसका कई बार विरोध भी की थी। लेकिन मुझे सत्यनारायण पांडेय के द्वारा जान से मारने की धमकी भी दिया जाता था। जो मैं डर कर किसी को नहीं बता पाती थी और मेरा मजदूरी भी बकाया रख लिया था। इसी कारण मैं 7 फरवरी 2022 को पेट्रोल पम्प पर काम करने नहीं गई। अचानक उसी दिन के लगभग दो-तीन बजे सत्यनारायण पाण्डेय हमारे मुहल्ला की उषा देवी पति मनोज राम के मोबाइल पर फोन कर कहा कि तुम पेट्रोल पम्प पर आकर अपना मजदूरी ले लो। इसके कहने पर मैं उसी दिन पम्प के पास अपना घर से निकली जब पम्प के पास पहुँची तब उक्त व्यक्ति मिला और मुझे अपनी बाइक पर बैठा कर चौपारण होते हुए बिहार का एक होटल में ले गया।

लाचार होकर उस व्यक्ति को मैं बार-बार छोड़ने का बात करती रही। तब दिनांक 9 फरवरी 2022 के दिन के लगभग 10 बजे को जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे बाइक से लाकर पांडेयबारा में छोड़ कर भाग गया। मुझे कुछ समझ में नहीं या रहा था कि मैं क्या करूँ मैं पम्प के पीछे से गुरीबाध के समीप तालाब पर पहुँच गई। लेकिन किसी के द्वारा मेरे बारे में मेरी गोतनी को खबर कर दिया। जिससे मेरी गोतनी तालाब के पास पहुँच गई और थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो के द्वारा थाना लाया गया। उन्होंने थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है।

Last updated: मार्च 1st, 2022 by Aksar Ansari