दिल्ली । जज उत्तम आनंद की मौत मामले की जाँच कर रही सीबीआई को कई नए तथ्य मिले हैं। आरोपी लखन और राहुल वर्मा ने घटना को अंजाम देने से पूर्व रात में ही उन्होंने रेलवे कॉट्रैक्टर पूर्णेन्दु विश्वकर्मा के घर से तीन मोबाइल चुराए थे और उसी से लगातार बात भी कर रहे थे। हालांकि मोबाइल में उन्होंने अपने सिम कार्ड का इस्तेमाल किया था। यह तमाम जानकारी आरोपियों ने सीबीआई को दिल्ली में पूछताछ के दौरान दी है।
बताया जाता है कि मोबाइल चोरी की घटना की शिकायत पूर्णेन्दु ने धनबाद थाने में की लेकिन थाने के मुंशी कॉन्स्टेबल विजय यादव ने इसकी जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को नहीं दी। इसके बाद कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी ने कॉन्स्टेबल विजय यादव को सस्पेंड कर दिया।
Last updated: अगस्त 22nd, 2021 by