रानीगंज। लायंस क्लब आफ रानीगंज की ओर से 62 वा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन की गई। इस अवसर पर विधिवत क्लब के संस्थापक सदस्यों के साथ-साथ भरी सदस्यों ने मिलकर केक काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि लायंस इंटरनेशनल के जिला पाल अरुण दत्ता चौधरी ने कहा कि सामान रूप से लायंस क्लब रानीगंज अपने सेवा मूलक कार्यों की वजह से पूरे देश में अपना परचम फहराया है। इसका प्रमाण रानीगंज का प्रतिष्ठित आई अस्पताल एवं लायंस डीएवी स्कूल है। उन्होंने कहा कि समय के अनुसार सेवा की जरूरत है। सेवा भी गुणवत्ता पर आधारित है। इसलिए जो भी सेवा मूलक कार्य को करें उसके अंदर त्याग श्रद्धा निःस्वार्थ होनी चाहिए।
उप जिलापाल डॉक्टर एस के बसु ने लायंस क्लब रानीगंज के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को बताते हुए कहा कि हमें अपने अतीत को का सम्मान करते हुए उन से सीखते हुए आगे बढ़ना है। विशेष अतिथि इंद्रजीत सिंह ने कहा कि समाज उन्हें याद करते हैं जो समाज के लिए कुछ कर गुजरते हैं। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्यों में डॉ० पीआर घोष लायन राजकुमार क्या हाल प्रमुख को सम्मानित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हर्ष खेतान ने किए। उन्होंने अतिथियों का स्वागत एवं अभिवादन किए।