Site icon Monday Morning News Network

ठंड के कहर से धनबाद में दो लोगों की हो चुकी है मौत -प्रकाश नोनिया

धनबाद सरायढेला हनुमान मंदिर के परिसर में युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सह लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स ऑफ फेडरेशन के अध्यक्ष प्रकाश नोनिया ने भगवान हनुमान के मंदिर में माथा टेककर बाघमारा की जनता के लिए आने वाले नए साल के लिए अमन चैन और शांति की प्रार्थना किए। उसके बाद मंदिर के बाहर बैठे गरीब और असहाय के बीच कंबल वितरण किए। 

बढ़ती ठंड को देखते हुए नोनिया ने कहा धनबाद का न्यूतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस पहुँच चुका है। जिसके कारण धनबाद में 02 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। एक झरिया के धर्मनगर निवासी उर्मिला मोदक 59 वर्ष और दूसरा बाघमारा थाना के बरोरा गाँव निवासी पार्वती देवी 70 वर्ष की मौत ठंड लगने से हो गई। जो बड़े ही दुःख की बात है। जिला प्रशासन को इस और ध्यान देने की जरूरत है। जनवरी माह में ठंड का तापमान और गिरने की उम्मीद है। और उन्होंने कहा गरीब असहाय लोगों के बीच मदद करने से मन को बहुत बड़ी शांति मिलती है।समाज के लोगों से अपील करता हूँ इस कार्य में आगे आकर गरीबों की मदद करें।

Last updated: दिसम्बर 25th, 2018 by Pappu Ahmad