ठंड के भीषण प्रकोप को देखते हुए होरलाडीह क्षेत्र में कमाल खान के आवासीय कार्यालय में कम्बल वितरण किया गया
Arun Kumar
झरिया — आज दिनांक 30/12/23 को माननीय झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के निर्देशानुसार वार्ड संख्या 37/38 के अंतर्गत होरलाडीह में विधायक समर्थक कमाल खान के आवासीय कार्यालय में गरीब. असहाय, जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए कम्बल का वितरण विधायक प्रतिनिधि के डी पांडेय के हाथों द्वारा किया गया जिसमे मुखरूप रूप से महेश शर्मा, गुड्डूपासा,शाहवाज सिद्दीकी गुलजार शाह, समीर हिंदुस्तानी, सगीर शाह, डॉक्टर तौकीर धर्मराज शर्मा,आलमगीर मालिक रोहित पासवान, मो इरशाद बिट्टू साव,नसीम सोनू अंसारी एवम् दर्जनों समर्थक मौजूद थे,