Site icon Monday Morning News Network

देंदुआ से लेकर कल्याणेश्वरी तक के फैक्ट्रियों में डकैतों का आतंक, सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर लूट को दिया अंजाम

सालानपुर । सालानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणेश्वरी से लेकर देंदुआ तक के उद्योग जगत को अपराधी डकैत और चोर भयमुक्त होकर दीमक की तरह खोकला कर रहे है । ताज़ा मामला देंदुआ स्थित छबड़ा स्टील प्लांट की है जहाँ गुरुवार के देर रात्रि लगभग 2 बजे दर्जनों की संख्या में डकैतों ने धावा बोलते हुए गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया बताया जाता है कि इसके बाद अपराधियों ने कारखाना परिसर में तांडव मचाते हुए स्टोर का ताला तोड़कर लगभग पाँच लाख रुपए का तांबा पीतल और कीमती सामान के साथ एक सुरक्षाकर्मी का मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए इतना ही नहीं डकैतों ने इस दौरान स्टोर में लगे 3 सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया जबकि बाकी कैमरा का तार काट दिया। मामले को लेकर कारखाना प्रबंधन ने सालानपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

निरंतर फैक्ट्रियों को निशाना बना रहा है डकैत गिरोह, उद्योगपतियों में हड़कंप, निकिता, शेरावाली, अरिन, प्रयाग सीमेंट, मिनरल्स, लिलोरी, हिरा समेत दर्जन भर प्लांट को निशाना बना चुका है गिरोह


शुक्रवार को पुनः डकैतों के गिरोह ने साहस का परिचय देते हुए कल्याणेश्वरी स्थित अंजनिया स्टील प्लांट में धावा बोलकर यहाँ के चार सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया जिसके बाद डकैतों ने फर्नेस तथा ट्रांसफार्मर रूम से लाखों रुपए का कीमती तांबा व पीतल काट लिया हालांकि सुरक्षाकर्मियों के सूझबूझ से तत्काल कल्याणेश्वरी पुलिस को सूचना दी गई। जिसके कारण अपराधी कारखाना से सामान ले जाने में विफल रहे मामले को लेकर सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि रात के लगभग 11:30 बजे लगभग 20 से 25 की संख्या में अपराधियों ने कारखाना में धावा बोल दिया एवं पूछा कि कितने सुरक्षाकर्मी हैं। जिसके बाद एक-एक कर सभी को बंधक बना लिया और मोबाइल छीन लिया जिसके बाद 1 घंटे तक अपराधी फैक्ट्री में लूटपाट करते रहे हालांकि छुपा कर रखे गए एक अन्य मोबाइल फोन से किसी प्रकार पुलिस को सूचित किया गया पुलिस वाहन को देखते ही अपराधी लूटे गए सामान को छोड़कर फरार हो गए।

अंजनिया प्लांट संचालक अजय अग्रवाल ने बताया कि अपराधी क्षेत्र में काफी सक्रिय है किंतु आज तक पुलिस के हत्थे नहीं चड़ा ऐसा ही रहा तो क्षेत्र में उद्योग चलाना मुश्किल हो जायेगा और आज क्षेत्र में डर और भय का माहौल बना हुआ है । कुछ संचालक नाम नहीं छपने की सरत पर बताते है उक्त गिरोह निकिता, शेरावाली, लिलोरी, हिरा, अरिन मिनरल्स, हिरा मोती सीमेंट प्लांट को पहले ही निशाना बना चुके है । किन्तु आज तक अपराधियों पर सिकंजा नहीं कसा गया । घटना होने के बाद उल्टा पुलिस ही उनसे अपराधियों की तरह सवाल करते है ।

स्थानीय लोग बताते है कि उद्योग क्षेत्र के चारों और आज धड़ल्ले से लोहा गोदाम संचालित हो रही है । उसमें कहा से लोहा आपूर्ति होती है, इसका संज्ञान नहीं लिया जाता यह लोहा पुनः लोहा माफिया द्वारा इन प्लांटों में ही बेच देते है और मोटी कमाई करते है । ऐसे लोगों को क्षेत्र में राजनीतिक से लेकर पुलिसिया संरक्षण प्राप्त है, जिससे आये दिन यहाँ के प्लांटों में डकैती और चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है ।

Last updated: जनवरी 9th, 2021 by Guljar Khan